Preparation for Panchayat elections almost complete, after dyeing, ballot boxes kept safe in the sub-divisional office
The preparations for the three-tier panchayat elections in Kaimur district are almost complete, in the first phase, Kudra block on September 24, Durgavati on September 29 in the second phase, Chainpur on October 8 in the third phase, Chand on October 20 in the fourth phase, in the fifth phase. Mohania on October 24, Nuaon on November 3 in the sixth phase, Bhagwanpur and Rampur on November 15 in the seventh phase, Ramgarh on November 24 in the eighth phase, Adhaura in the ninth phase on November 29 and in the tenth phase on December 8 in Bhabua block. There has to be an election.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पंचायत चुनाव की तैयारी लगभग पूरी, रंगाई के बाद अनुमंडल कार्यालय में सुरक्षित रखी गई मतपेटियां
कुदरा प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए नामांकन व संवीक्षा का कार्य समाप्त हो चुका है। आज सोमवार को अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि है, आज ही अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जायेगा। आज दुर्गावती प्रखंड के चुनाव के नामांकन का अंतिम दिन है। पहली बार बिहार में पंचायत चुनाव में ईवीएम का प्रयोग किया जा रहा है। चुनाव में जिला पर्षद सदस्य, बीडीसी, मुखिया व वार्ड सदस्य का चुनाव ईवीएम से होगा.
जबकि पंच व सरपंच का चुनाव मतपत्र से होगा। मतपत्रों को रखने के लिए मत पेटियों को तैयार किया गया है।पहले से रखी गई मत पेटियों की साफ सफाई व पेंटिंग कर अनुमंडल कार्यालय में सुरक्षित रखा गया है। अनुमंडल क्षेत्र के जिन प्रखंडों में मतपेटियों की जरूरत होगी यहां से भेजा जाएगा। एसडीएम सह जिप चुनाव के निर्वची पदाधिकारी ने बताया की सरपंच व पंच का चुनाव मतपत्रों से होगा। इसके लिए मतपेटियों की जरुरत होगी। इसको ध्यान में रखकर अनुमंडल की मतपेटियों की सफाई व पेंटिंग कराकर सुरक्षित रखा गया है।