Homeबिहारपंचायती राज विभाग में ग्राम पंचायत से लेकर मुख्यालय तक में की...

पंचायती राज विभाग में ग्राम पंचायत से लेकर मुख्यालय तक में की जाएगी बड़े पैमाने पर बहाली

Bihar: पंचायती राज विभाग में ग्राम पंचायत से लेकर मुख्यालय तक बड़े पैमाने पर बहाली की प्रक्रिया शुरू है, बिहार कर्मचारी चयन आयोग से चयन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद 3161 पंचायत सचिवों के स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया इसी महीने विभाग शुरू कर देगा, इससे पंचायत स्तर पर चलाए जा रहे विकास कार्यों का लेखा-जोखा रखने और विकास राशि खर्च में आसानी होगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पंचायती राज विभाग
पंचायती राज विभाग

गांव में सात निश्चय योजना के तहत दो महत्वपूर्ण विकास योजना हर घर नल जल और पक्की गली नाली के सफल क्रियान्वयन के बाद अब उनका मेंटेनेंस करना बड़ी चुनौती बन गया है इसको देखते हुए ग्राम पंचायत से लेकर मुख्यालय तक बहाली की जा रही है, बिहार पंचायती राज अभियंत्रण संगठन के गठन की प्रक्रिया पूरी होने की करीब है इसके अंतर्गत विभाग में इंजीनियर संवर्ग के 1314 पदों पर नियुक्ति होनी है।

इसके अलावा विकास सूचनाओं के अनवरत मॉनिटरिंग यानी कड़ी निगरानी के लिए जूनियर इंजीनियर से लेकर सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के 1048 पद बनाए गए हैं मुख्यालय स्तर पर 7 पद और 38 जिलों में काम करने के लिए 1041 इंजीनियरों के पद है, वही जिला स्तर पर अभी नियंत्रण संगठन कार्यालयों के संचालन के लिए तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मियों के 266 पद है।

इंजीनियरों के पदों में असिस्टेंट इंजीनियर और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर का चयन बीपीएससी से और जूनियर इंजीनियरों का चयन बिहार तकनीकी सेवा आयोग से होना है, तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मियों के पद कर्मचारी चयन आयोग से भरे जाने हैं, जिसे लेकर पंचायत प्रखंड से प्रमंडल स्तर तक क्षेत्रीय कार्यालयों के संचालन के लिए 8795 लिपिकों के नए पद सृजित किए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments