Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की सुबह की है और शाम होने तक अगवा किए गए पुजारी की जानकारी पुलिस नहीं जुटा सकी मौके पर डॉग स्क्वायर की टीम भी पहुंची लेकिन नाकाम रही, वहीं एसडीएम इंद्रवीर कुमार ने बताया कि लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया गया है और मामले की छानबीन करते हुए अगवा पुजारी को सुरक्षित वापस लाने के लिए विशेष टीम लगा दी गई हैं साथ ही लोगों को विश्वास दिलाया गया है कि जल्दी दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा और पुजारी तीर्थानंद को सुरक्षित वापस लाने की हर संभव कोशिश की जाएगी।
बताया जा रहा है कि जिस स्थान पर मंदिर है वह सरकार की भूमि है मंदिर के आसपास नदी किनारे भू माफिया सक्रिय हैं वह सरकारी जमीन पर कब्जा कर उन्हें बेच देते हैं लोगों का कहना है कि भू-माफियाओं की नजर मंदिर की जमीन पर ही थी इस इलाके में एक से एक बढ़कर भू-माफिया है जो सरकारी जमीन को ही बेच डालते हैं और सब कुछ जानने के बावजूद कुछ लोग खरीद भी लेते हैं।
मंदिर के मूर्ति भी खंडित होने के बाद लोगों में आक्रोश का माहौल है खासकर युवक बार-बार सड़क जाम करने की बात कह कर आगे बढ़ रहे हैं और बार-बार आर-पार की लड़ाई के लिए हुंकार भर रहे हैं लेकिन मंदिर समिति के सचिव बिगन कुमार उन्हें मनाने में सफल रहे, वहीं पुलिस पुजारी की बरामदगी के हर संभव कोशिश में लगी हुई है, माहौल गर्म होने की जानकारी मिलने पर एसडीएम सदर इंद्रवीर, एएसपी मनीष कुमार, डीएसपी वजीरगंज, बीडीओ व सीओ बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ पहुंच गए दंगा नियंत्रण वाहन के साथ बड़ी संख्या में विशेष पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गयी है।