Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के चैनपुर बाजार में हाई कोर्ट के निर्देश पर सीओ द्वारा एक गली की मापी कराई गई है, गली की मापी के दौरान कई पुलिस एवं प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे। मिली जानकारी के मुताबिक चैनपुर बाजार स्थित जामा मस्जिद के पास एक गली पर अतिक्रमण का मामला उच्च न्यायालय में चल रहा था, जिसमें मोहल्ले के ही असगर खान के द्वारा मुमताज खान के ऊपर गली की जमीन पर अतिक्रमण करने का आरोप लगाया गया, अतिक्रमण का यह मामला वर्षों से चल रहा है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अंचल स्तर से शुरू हुए अतिक्रमण का यह मामला लोअर कोर्ट से होते हुए हाई कोर्ट तक पहुंच गया, असगर खान का कहना था की गली के जमीन पर मुमताज खान के द्वारा अतिक्रमण किया गया है, जिसकी मापी कई बार हो चुकी है, लेकिन इसके बावजूद मुमताज खान के द्वारा गली के जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है, जिससे आवागमन में काफी परेशानी होती है, माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश के बाद सीओ के नेतृत्व में शनिवार को जमीन की मापी कराई गई, मापी के दौरान सीओ ने बताया कि जांच प्रतिवेदन तैयार किया जा रहा है और माननीय न्यायालय के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भूमि विवाद निराकरण शिविर में 2 मामलों में हुई सुनवाई
Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना परिसर में शनिवार भूमि विवाद से जुड़े मामलों की सुनवाई के लिए जनता दरबार का आयोजन किया गया, आयोजित इस जनता दरबार की अध्यक्षता सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह और थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा किया गया, जनता दरबार के बाद सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आज भूमि विवाद से जुड़े दो नए मामले आए हैं, दोनों मामले में वादी एवं प्रतिवादियों के पक्ष को सुना गया है भूमि से संबंधित कागजात लेकर अगले कार्य दिवस पर बुलाया गया है, वहीं पूर्व के लंबित मामलों में वादी एवं प्रतिवादियों को नोटिस भेजकर अगले कार्य दिवस पर उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया है, ताकि मामले में सुनवाई कर मामले का निष्पादन किया जा सके।