Bihar: कैमुर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नौघरा के ईदगहीयां मोहल्ले में आपसी रंजिश को लेकर सोमवार की सुबह दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें एक पक्ष से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज चैनपुर सीएचसी में करवाया गया, घायल युवक के द्वारा चैनपुर थाने में शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए घनश्याम मल्लाह के पुत्र प्रदीप साहनी के द्वारा बताया गया 2 दिन पहले मोहल्ले के ही कुछ लोगों के साथ मामूली बात को लेकर तकरार हुई थी, सोमवार की सुबह मोहल्ले में ही सड़क किनारे बैठे हुए थे, उस दौरान संदीप मल्लाह साधु मल्लाह राजेंद्र मल्लाह का पुत्र एवं मजनू मल्लाह का पुत्र हाथ में लाठी लिए हुए पहुंचे और सीधा मारना शुरू कर दिया जिस कारण से यह गंभीर रूप से घायल हो गए, सर फट गया मौके पर से किसी तरह से भागकर जान बचाई और चैनपुर थाने में पहुंचकर शिकायत किए।
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में एक युवक घायल है, जिसे इलाज के लिए चैनपुर सीएचसी में भेजा गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है आवेदन प्राप्त होने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
दो अलग-अलग गांव में पुलिस ने छापेमारी कर दो वारंटी को किया गिरफ्तार
Bihar: कैमुर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग गांव से पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार लोगों में ग्राम नौघरा मुसहर टोली के निवासी बहादुर मुसहर पिता सुखराम मुसहर एवं ग्राम गोविंदपुर से राजकुमार बिंद पिता गंगू बिंद का नाम शामिल है।
थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया गिरफ्तार दोनों वारंटी लंबे समय से फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी की गई थी, सोमवार की सुबह सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिन्हें मेडिकल जांच के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।