Bihar: कैमुर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नौघरा के सिवान में रविवार की सुबह 7 बजे अचानक खेत में आग लग गई, जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा तत्काल बुझाते हुए आग पर काबू पा लिया गया, मगर वही आग कि एक चिंगारी ने दोबारा फिर तांडव मचा दिया, दिन के 10 बजे भीषण आग फैल गई जिससे एक एकड़ में फैला बगीचा जलकर बर्बाद हो गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आग लगने की घटना से संबंधित प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम नौघरा के सिवान में रविवार की सुबह 7:00 बजे के करीब खेत में आग लगी हुई थी, उस दौरान ग्राम नौघरा के निवासी अमानुल्लाह खान की नजर पड़ी तो स्थानीय लोगों के सहयोग से आग को बुझा दिया गया, 10 बजे के करीब उसी आग से दोबारा फिर से आग पकड़ लिया और तेज हवा के कारण तेजी से फैल गया जिसमें लगभग 500 एकड़ में आग भीषण रूप से फैल गया, गनीमत यह रही कि जिन खेतों में भीषण आग पकड़ी उन सभी खेतों से गेहूं की फसल काट ली गई थी।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”50″ order=”desc”]
उन खेतों में सिर्फ फसल काटने के बाद फसल अवशेष बचे हुए थे, आग कि तीव्रता को देख लोग नजदीक नहीं जा रहे थे, आग फैलते हुए ग्राम नौघरा के निवासी अमानुल्लाह खान के करीब 1 एकड़ में फैला बगीचा जिसमें आम, शीशम, सागवान सहित कई फलदार पेड़ थे, वह लगभग 80% जलकर बर्बाद हो गया, स्थानीय लोगों के द्वारा आग बुझाने के लिए प्रयास किए जाने लगे, साथ ही चैनपुर थाने को इसकी सूचना दी गई, मौके पर पहुंची दमकल ने आग बुझाने का कार्य किया, मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी, काफी क्षति हो गई थी।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए नौघरा के निवासी अमानुल्लाह खान के द्वारा बताया गया सुबह 7 बजे लगी आग को लोगों के द्वारा बुझा लिया गया था लेकिन फिर दोबारा 10 बजे के करीब आग खेत में फैल गया जो काफी भीषण रूप ले लिया जिससे इनका 1 एकड़ का बगीचा जलकर राख हो गया है, जिस कारण से इन्हें लगभग 5 लाख रुपए की भारी क्षति हुई है, सभी हरे पेड़ बर्बाद हो गए हैं, बगीचा का 80% हिस्सा जल गया है, पीड़ित किसान के द्वारा भारी आगजनी के कारण हुए क्षति को लेकर मुआवजे की गुहार लगाई गई है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”114″ order=”desc”]