Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
युवकों की माने तो साल 2019 में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पोस्ट के लिए बेल्ट्रॉन की तरफ से वैकेंसी आई थी इसके लिए एग्जाम हुआ था हजारों लोगों ने एग्जाम दिया था जिसमें 7311 कैंडीडेट्स पास हुए थे इनमें से करीब 4 कैंडिडेट्स ऐसे हैं जिन्हें आज तक डाटा एंट्री की नौकरी नहीं मिली, यही कैंडिडेट्स हताश और परेशान होकर नौकरी की चाह रखने वाले यही युवक काफी संख्या में सोमवार को बेल्ट्रॉन ऑफिस पहुंचे थे।
कैंपस के अंदर युवकों ने नौकरी की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जिसके बाद शास्त्रीनगर थाना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई, युवकों की संख्या को देखते हुए थाने की पुलिस ने एसआरएएफ की फोर्स को बुलाया इसके बाद अनाउंसमेंट कर मौके से सभी लोगों को तत्काल कैंपस खाली करने को कहा गया लेकिन ऐसा होता ना देख कुछ देर बाद ही पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया जिसके बाद कैंपस में अफरा-तफरी मच गई भागने के चक्कर में कई लोग गिर गए अब तक 7 युवकों को पुलिस ने फिलहाल डिटेन किया है।