Bihar: हाजीपुर से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा पुलिस के द्वारा नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले 5 साईबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए महुआ एसडीपीओ दुर्गा शक्ति के द्वारा बताया कि बीते 22 मार्च को महुआ थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की ग्राम मारगी में एक दुकान में कुछ साईबर अपराधी साईबर फॉड का कार्य एवं नशा का सेवन कर रहे हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

जिसके बाद उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए महुआ थाना के पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल के साथ ग्राम मारगी पहुंचे। जंहा प्रमोद कुमार के दुकान की घेराबंदी कर छापेमारी किया गया एवं 5 अभियुक्तो दिलकश रजा, प्रमोद कुमार सिंह, विकास कुमार, रोहन कुमार एवं अखिलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद गिरफ्तार अपराधियों एवं उक्त दुकान की तलाशी ली गई तो इनलोगों के पास से कुल 12 फर्जी सिम कार्ड, 5 मोबाईल फोन, 3 बाईक, 1 कार 24 डब्बा मादक पदार्थ (कोटा) एवं 60 मादक पदार्थ पैक करने वाला खाली डब्बा बरामद किया गया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”54″ order=”desc”]
वही पुलिस के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ करने पर पाया गया कि इनलोगों के द्वारा मैनेजर एवं सुपरवाइजर बनकर नौकरी देने के नाम पर भोले-भाले लोगों से पैसे ठगे जाते है। इनलोगों के मोबाईल से कुछ लोगों से पैसे लेन-देन को लेकर साक्ष्य भी प्राप्त हुए है। इस संदर्भ में महुआ थाना में केस सं0-386/25, दर्ज किया गया ओर सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]
Post Views: 174
Related