Homeपटनानौकरी का झांसा देकर महिला को कोलकाता के देह व्यापार अड्डे पर...

नौकरी का झांसा देकर महिला को कोलकाता के देह व्यापार अड्डे पर बेचा, बंगाल से सकुशल बरामद

नौकरी का झांसा देकर महिला को कोलकाता के देह व्यापार अड्डे पर बेचा, पुलिस ने किया रेस्क्यू | Bihar News

Bihar, Patna: मनेर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मानव तस्करी का मामला सामने आया है, जहाँ ससुराल से मामूली विवाद के बाद घर छोड़कर निकली 23 वर्षीय विवाहिता को नौकरी दिलाने का झांसा देकर कोलकाता के देह व्यापार के अड्डे पर बेच दिया गया। पीड़िता की सूचना पर बिहार और बंगाल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में महिला को सकुशल बरामद कर लिया गया है, जबकि अड्डे के संचालक को गिरफ्तार किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनेर थाना क्षेत्र के किता चौहत्तर मध्य पंचायत के एक गांव की रहने वाली महिला करीब छह माह पूर्व पति व ससुराल वालों से विवाद के बाद घर से निकल गई थी। मानसिक रूप से परेशान महिला पटना जंक्शन पहुँची, जहाँ वह ट्रेन से कटकर जान देने का विचार कर रही थी। इसी दौरान स्टेशन पर मौजूद एक युवक ने उसे अच्छी नौकरी दिलाने का भरोसा देकर अपने झांसे में ले लिया।

आरोपी युवक महिला को नौकरी दिलाने के नाम पर ट्रेन से कोलकाता ले गया। वहाँ पहुँचने के बाद उसने महिला को पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के समीप स्थित एक देह व्यापार के अड्डे पर मात्र 25 हजार रुपये में बेच दिया।

देह व्यापार के दलदल में फँसी महिला ने साहस दिखाते हुए अड्डे पर आए एक ग्राहक को अपनी आपबीती बताई और अपने भाई का मोबाइल नंबर देकर उससे संपर्क कराने की गुहार लगाई। ग्राहक द्वारा सूचना दिए जाने के बाद महिला के भाई ने पूरे मामले की जानकारी परिजनों को दी, जिसके बाद पीड़िता के पति ने मनेर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मनेर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अवर निरीक्षक अफसर अली के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल पुलिस के सहयोग से इस्लामपुर में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान महिला को देह व्यापार के अड्डे से सकुशल बरामद कर लिया गया, जबकि अड्डे के संचालक 60 वर्षीय शंकर साह को गिरफ्तार किया गया।

छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे एसआई अफसर अली ने बताया कि जिस अड्डे से महिला को मुक्त कराया गया, वहाँ कई अन्य महिलाएँ भी देह व्यापार के लिए रखी गई थीं। मामले की गहन जांच की जा रही है और मानव तस्करी से जुड़े अन्य लोगों की तलाश जारी है। छापेमारी दल में सशस्त्र बल की महिला सिपाही पूनम कुमारी एवं सिपाही बबलू कुमार भी शामिल थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments