Homeकुदरानॉमिनेशन के लिए जाति प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा को लेकर पूर्व प्रत्याशी...

नॉमिनेशन के लिए जाति प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा को लेकर पूर्व प्रत्याशी पर दर्ज हुई प्राथमिकी

FIR lodged against former candidate for forgery in caste certificate for nomination

कुदरा थाना
कुदरा थाना

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसवार के वार्ड संख्या 3 से वार्ड सदस्य के चुनाव में इस वर्ष प्रत्याशी रही एक महिला के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। नामजद पूर्व प्रत्याशी का नाम निर्जला देवी बताया गया है जो सिसवार गांव के वीरेंद्र लाल की पत्नी बताई जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह के द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में महिला पर जाति प्रमाण पत्र बनवाने में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सिसवार के वार्ड संख्या 3 का वार्ड सदस्य का पद अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित है।

महिला ने अपने नामांकन में भभुआ अंचल कार्यालय से निर्गत अत्यंत पिछड़ा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत किया था। उसी जाति प्रमाण पत्र के बूते उसने चुनाव प्रक्रिया में प्रत्याशी के रूप में भागीदारी भी की। लेकिन कुदरा के अंचलाधिकारी की अनुशंसा पर भभुआ अंचल कार्यालय के द्वारा जब जांच हुई तो पाया गया कि वहां से वह जाति प्रमाण पत्र निर्गत ही नहीं हुआ था। जिससे स्पष्ट हो गया कि वह जाति प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनाया गया था।

आपको बताते चलें कि सिसवार पंचायत के वार्ड संख्या 3 से वार्ड सदस्य पद के दो अन्य उम्मीदवारों मदनलाल व अखिलेश कुमार के विरुद्ध पूर्व में ही कुदरा अंचल कार्यालय के द्वारा गलत प्रमाण पत्र बनवाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कराई जा चुकी है। दिलचस्प बात है कि उन्हीं में से एक मदनलाल को चुनाव में सबसे अधिक मत मिले हैं।

हालांकि प्रत्याशियों के जाति प्रमाण पत्र को लेकर प्राथमिकी दर्ज होने के चलते प्रखंड निर्वाचन कार्यालय के द्वारा इस वार्ड सदस्य पद का चुनाव परिणाम घोषित नहीं किया गया है। संभावना जताई जा रही है कि इस वार्ड सदस्य पद के चुनाव को रद्द घोषित कर पुनः चुनाव कराया जा सकता है। इस संबंध में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग से निर्देश मांगा गया है तथा उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments