During the nomination, the assailant did the trick, the candidate’s mobile disappeared
In the Chainpur block office of Chainpur police station area of Kaimur district, during the nomination process started from September 16 for the three-tier panchayat elections, the high officials have shown their artistry, taking advantage of the crowd, a candidate’s mobile disappeared. On the one hand, the candidates were feeling happy among their supporters, while on the other hand, the eyes were looking for him by whom the mobile was disappeared.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उक्त घटना बुधवार की है, मोबाइल गायब होने से संबंधित जानकारी देते हुए निवर्तमान ग्राम पंचायत सिरबिट के वार्ड संख्या 9 के वार्ड सदस्य रसायन तिवारी पिता कामेश्वर तिवारी के द्वारा बताया गया कि वार्ड सदस्य पद के लिए यह अपना नामांकन प्रपत्र जमा करके जैसे ही अपने समर्थकों के बीच पहुंचे उस दौरान किसी के द्वारा कुछ इनसे पूछताछ किया जाने लगा।
जिस पर इनके द्वारा अपने जेब में मोबाइल निकालने हाथ डाले तो जेब में मोबाइल नहीं थी, इनके द्वारा जिस स्थान पर नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी, वहां पर जाकर खोजबीन की गई इसके साथ ही आसपास मौजूद लोगों से भी इसकी जानकारी ली मगर कुछ भी जानकारी प्राप्त नहीं हुआ।
चोरी गई मोबाइल वार्ड सदस्य प्रत्याशी के मुताबिक रेडमी कंपनी की थी। इसके बाद यह अपने समर्थकों के साथ चैनपुर थाने पहुंचकर इसके संबंधित शिकायत की है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि मोबाइल चोरी होने से संबंधित आवेदन पर सनहा दर्ज किया जाएगा।