Homeसीतामढ़ीनेपाल में चरम पर महंगाई, सीतामढ़ी से लोग कर रहे हैं...

नेपाल में चरम पर महंगाई, सीतामढ़ी से लोग कर रहे हैं सामान की खरीदारी

Bihar: नेपाल में आर्थिक आपातकाल से महंगाई चरम पर है दूसरे देश से सामान आयात करने पर प्रतिबंध के बाद वहां के नागरिक बॉर्डर पार कर सीतामढ़ी जिले से रोजमर्रा के सामान की खरीदारी कर रहे हैं, बोरी में भर भर कर सामान नेपाल ले जाया जा रहा है नेपाल के नागरिकों की आवाजाही दिनभर देखी जा सकती है बिहार के साथ बेटी-रोटी का रिश्ता रखने वाले पड़ोसी देश नेपाल अपने सबसे आर्थिक दौर से गुजर रहा है, आर्थिक संकट का हवाला देते हुए नेपाल सरकार ने भारत से जाने वाले खाद्य सामग्री और कॉस्मेटिक सामान पर प्रतिबंध लगा दिया है, इसका असर दूसरे सामान के आयात पर भी पड़ रहा है, हालांकि इस रोक के बावजूद नेपाल के लोग सीमावर्ती सीतामढ़ी के शहरों में जाकर जमकर खरीदारी करते हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

सीमा क्षेत्र के बाजारों में नेपाली नागरिकों पर भीड़ इस बात की तो तस्दीक करती है जहा थैला व बोरे में भरकर एकमुश्त खरीदारी कर रहे हैं इसी के साथ तस्करों की भी चांदी कटने लगी है, 60 हजार से अधिक महंगे मोबाइल फोन, 250 सीसी से अधिक की मोटरसाईकिल, विदेशी मदिरा, सभी प्रकार के खिलौने, सभी प्रकार की जीप, कार, वैन, 32 इंच से बड़ी सभी प्रकार के टेलीविजन सेट, पैक्ड जंक फूड, सभी प्रकार के गुटखा, तंबाकू, सिगरेट के आयात पर प्रतिबंध लगा हैं।

बैरगनिया-गौर बॉर्डर पर बैरगनिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मो. सलाउद्दीन ने कहा कि नेपाल में आर्थिक आपातकाल लगने से संकट काफी गहराने की संभावना है आपातकाल की घोषणा होते ही लोग बड़ी संख्या में हिंदुस्तान से चोरी छिपे अपने दैनिक उपयोग की चीजें खरीद कर ले जा रहे हैं, व्यवसायिक वाहनों की आवाजाही पर तो लॉकडाउन से पहले से ही प्रतिबंध लगा है इसलिए लोग अपने निजी गाड़ियों से जरूरी सामान खरीद कर स्टॉक कर रहे हैं, बहुत सारे लोग यहां से खरीदारी करके ले जा रहे हैं।

किराना सामान, कपड़ा, कॉस्मेटिक सामग्री की खरीदारी ज्यादा हो रही है बैरगनिया बाजार में रौतहट, सर्लाही, गरूड़ा, समनपुर, कटहरिया, चंद्रनिगाहपुर, बंकुल, डुमरिया, गौर, संतपुर के लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहे हैं कस्टम अधीक्षक हीरा लाल साहू ने कहा अभी हम लोग स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

दरअसल नेपाल के लोग बढ़ती कीमतों से परेशान है पिछले एक पखवाड़े से रोजमर्रा के सामान व दवा वगैरह के दाम बढ़ रहे हैं पेट्रोल 25 रुपए और डीजल 20 रुपए तक महंगा हो चुका है इतना ही नहीं सरसों तेल के दाम में 350 रूपए तक की बढ़ोतरी बताई गई है पड़ोसी देश में उपजे इस हालात के कारण बिहार में भी नया संकट आ गया है क्योंकि नेपाल से सटे सीतामढ़ी के जिले सोनबरसा, सुरसंड, बैरगनिया, परिहार, मेजरगंज, सीतामढ़ी शहर में वहां के नागरिकों की खरीदारी के लिए भीड़ बढ़ने लगी अचानक से 3 गुना तक ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है और खरीदारी में तीन गुना तक इजाफा हुआ है,

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments