Homeदेश-विदेशनेपाल: इंटरनेट प्रतिबंध हटने के बाद भी युवाओं का उग्र आंदोलन जारी,...

नेपाल: इंटरनेट प्रतिबंध हटने के बाद भी युवाओं का उग्र आंदोलन जारी, भंसार कार्यालयों में आगजनी

नेपाल आंदोलन: इंटरनेट बैन हटने के बाद भी युवाओं का प्रदर्शन जारी, भंसार कार्यालयों में आगजनी

NEW DELHI: नेपाल में सरकार द्वारा 26 इंटरनेट मीडिया प्लेटफॉर्म पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ जेन-जी बैनर तले शुरू हुआ युवाओं का आंदोलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को ओली सरकार ने प्रतिबंध हटाने की घोषणा कर दी, लेकिन प्रदर्शनकारियों का गुस्सा अभी शांत नहीं हुआ है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

काठमांडू में पुलिस द्वारा युवाओं पर गोली चलाए जाने और लगातार भ्रष्टाचार को लेकर प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली के इस्तीफे की मांग तेज कर दी है। इसी क्रम में मंगलवार को आंदोलनकारियों ने जोगबनी से सटे नेपाल भंसार क्षेत्र के अधिकांश कार्यालयों में आग लगा दी।

गौरतलब है कि मधेशी आंदोलन के दौरान सीमा तक आग नहीं पहुंची थी, लेकिन इस बार जेन-जी आंदोलन की आग भारतीय सीमा तक पहुंच गई है।

सीमा की स्थिति को देखते हुए भारतीय एसएसबी जवानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। जोगबनी बॉर्डर पर सुरक्षा कारणों से भारतीय वाहनों को नेपाल जाने से रोक दिया गया है। सिकटी थाना पुलिस और एसएसबी ने फ्लैग मार्च भी निकाला तथा सीमा चौकसी बढ़ाने पर जोर दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments