Homeदरभंगानेता प्रतिपक्ष ने कहा बिहार में है अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति

नेता प्रतिपक्ष ने कहा बिहार में है अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति

Bihar: बिहार के प्रतिपक्ष के नेता विजय सिन्हा अपने 4 सदस्यीय टीम के साथ दरभंगा जिला के कमतौल व मब्बी थाना क्षेत्र पहुंचे जहां दो समुदाय के बीच हुए तनाव इलाके का दौरा किया, इलाकों के दौरे के बाद परिसदन में प्रेसवार्ता कर सरकार की जमकर निंदा की और राज्य सरकार से मांग किया कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बिहार सरकार अपनी नाकामयाबी को छुपाने के लिए दरभंगा में तीन दिनों के लिए इंटरनेट सेवा को बंद कर रही है, यह कोई पहला मौका नहीं है जब इस तरह की सेवा को बिहार में बाधित की गई हो, बिहार शरीफ के अंदर किस तरह लूटा गया राम नवमी के अवसर पर हिंदुओं के साथ अत्याचार किया गया सासाराम में हमारे पूर्व विधायक जवाहर कुशवाहा को जेल के अंदर बंद कर दिया गया यह अघोषित आपातकाल जैसी स्थिति है इस तरह की स्थिति पैदा कर ये लोग राज्य में दहशत पैदा करना चाहती है।

आगे उन्होंने कहा कि मणिपुर में एक घटना घटित हुई है बिहार में तो ऐसे कई घटनाएं ऐसी घटी है जिसमें दलित बेटियों के साथ बलात्कार हुआ ताजा मामला बेगूसराय का ही है जहां का एक वीडियो सभी ने देखा किस तरह से दलित बच्ची के वस्त्र को फाड़कर चीरहरण किया जा रहा है, धिक्कार है कुर्सी के लिए समझौता करने वाले मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का, इस तरह के कांड में उनकी जबान से आवाज तक नहीं निकल रहा है।

जब नेता प्रतिपक्ष हर घटना में जाकर के पीड़ित परिवार से मिल रहा है तो सत्ता में बैठे हस्तिनापुर के धृतराष्ट्र की भूमिका निभाने वाले क्यों नहीं अपने प्रतिनिधि को भेज रहे हैं, क्यों नहीं सच को जानने का प्रयास कर रहे हैं, क्यों नहीं इसका उच्च स्तरीय जांच कराने की हिम्मत कर रहे हैं अगर उनके अंदर है हिम्मत तो इसकी उच्च स्तरीय जांच करावे, ऐसी सत्ता को धिक्कार है जो महिलाओं की सम्मान को नहीं बचा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments