Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उन्होंने आगे कहा की नीति आयोग के रिपोर्ट के अनुसार बिहार सबसे गरीब राज्य में शामिल हो गया है। थाना, प्रखंड में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। पुल पुलिया प्रदेश के धराशाई हो जा रहे हैं, जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि प्रदेश में भ्रष्टाचार फैल गया है। प्रशासनिक अराजकता फैला हुआ है। चंद लोग ही सरकार चला रहे हैं। वही सीएम अपने विकास यात्रा में पटना से ही लोगों को गाड़ी में बैठा कर ले जाते हैं और उन्हीं से बातचीत कर पुनः वापस लौट जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब मेरा संवाद यात्रा अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है। कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेकर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर मेरी सरकार बनती है तो माई बहिन मान योजना के तहत प्रत्येक महिलाओं को प्रति माह ढाई हजार रुपए दिए जाएंगे।
वही सामाजिक सुरक्षा के तहत 400 के बदले 1500 रुपये किए जाएंगे। बिजली की समस्या से जूझ रहे प्रदेशवासियों को 200 यूनिट फ्री बिजली मुहैया कराई जाएगी। इसके बाद तेजस्वी यादव जाफरगंज स्थित वैवाहिक हाल में आयोजित कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम में चले गए। मौके पर सांसद डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद यादव,सदर विधायक कुमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव, मखदुमपुर विधायक सतीश दास, जिला प्रभारी प्रो सुबोध मेहता भी शामिल थे। तेजस्वी यादव ने बीजेपी-आरएसएस पर कटाक्ष करते हुए कहा वे लोग आरक्षण विरोधी हैं। पिछड़ा, आति पिछड़ा को आरक्षण नहीं देना चाहते हैं।