Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”50″ order=”desc”]
केंद्र में एनडीए की सरकार है अब तक किए वादे इन लोगों ने पूरा नहीं किया, न बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिला है, न विशेष पैकेज दिया गया, नौकरी का जुमला, महंगाई की मार, किसानों पर अत्याचार जारी है, कोई खुश नहीं है इस मौजूदा सरकार से सरकार के ध्यान हिंदू-मुसलमान करना, भाई भाई को लड़ाना, मुद्दे पर बात नहीं करके विपक्ष को अपने तोतों सीबीआई, ईडी से डराना चाहती है।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”84″ order=”desc”]
भाजपा के लोगों ने 19 लाख लोगों को रोजगार देने की बात की थी कहां गया वह पैकेज, कृषि प्रधान हमते राज्य में नौजवान पर लिखकर बेकार है यहां बीपीएससी का पेपर लिक होता है 7 तारीख को प्रतिरोध मार्च रोड शो करेंगे यह रोड शो पटना के सगुना मोड़ से शुरू होगा और डाक बंगला चौराह तक रोड शो होगा, बेरोजगारी, महंगाई, बाढ़, सुखाड़ जैसे मुद्दों के साथ उन्होंने बेरोजगारी हटाओ रथ को दिखाते हुए कहा कि बेरोजगारी हटाओ यात्रा की जब शुरूआत की तो कोरोना आ गया, फिर चुनाव आ गया चुनाव में हमने वादा किया था कि पहली कैबिनेट मीटिंग में 10 लाख युवा को रोजगार देंगे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”114″ order=”desc”]
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि निम्न मध्यवर्गीय व्यक्ति की आय 10-15 हजार और घर में चार लोगों को एक पैसा भी नहीं बच रहा है किराया, बिजली बिल, बच्चों की पढ़ाई, इलाज, पेट्रोल हर सामान इतना महंगा हो चुका है कि 10,000 कमाने वाला 11 सौ रुपए गैस सिलेंडर के लिए कहां से लाएगा कहां से जी पाएगा, अचानक बीमार हो जाए तो क्या करेगा स्कूलों में पढ़ाई नहीं, अस्पतालों में इलाज नहीं हो रहा।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”102″ order=”desc”]
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम अपील करते हैं सभी लोग हमारे हाथों को मजबूत करें सभी नौजवान से अपील है कि प्रतिरोध मार्च का हिस्सा बनिए। मजबूती से साथ दीजिए भी गूंगी बहरी सरकार होश में आएगी, नहीं तो पड़े रहिए, आवाज नहीं उठाइए, पड़े रहिएगा तो सरकार शोषण करती रहेगी, इस दौरान भाजपा पर भी तेजस्वी यादव निशाना साधा कहा कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा आते हैं और कहते हैं कि हम विपक्ष को खत्म कर देंगे वे क्षेत्रीय पार्टी को विपक्ष को खत्म नहीं करना चाहते बल्कि लोकतंत्र को ख़त्म करना चाहते हैं बिहार यह नहीं सहन करेगा कि लोकतंत्र को खत्म करने की बात बिहार में आकर करें, भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ बोलिए और अपने-अपने जिलों में प्रतिरोध मार्च में शामिल हो।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”47″ order=”desc”]