Sunday, April 6, 2025
Homeबिहारजांच एजेंसियों की करवाई से जदयू को भी दर्द हो रहा

जांच एजेंसियों की करवाई से जदयू को भी दर्द हो रहा

Bihar: राज्यसभा सदस्य व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बिहार सीएम पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सत्ता के लिए जिन लोगों के भ्रष्टाचार से समझौता कर भी उन्हीं के ठिकाने पर जांच एजेंसियों के छापे पड़ रहे हैं जिससे जदयू को दर्द हो रहा है, राजद विधायक किरण यादव बालू माफिया और पूर्व विधायक अरुण यादव की पत्नी हैं, उनकी कंपनी दुर्गा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड मां मरछिया देवी काम्प्लेक्स में राबड़ी देवी के पांच फ्लैट 2.56 करोड़ रुपये में खरीदे, इसमें कालेधन का इस्तेमाल हुआ हैं। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

राज्यसभा सांसद ने कहा कि के तीन फ्लैट दूसरे बालू माफिया सुभाष यादव ने खरीदे और इसके लिए एक ही दिन में 1.72 करोड़ का भुगतान किया गया, राबडी देवी के ये आठ फ्लैट लालू के करीबी दो बालू माफिया ने उस समय खरीदे , जब “नौकरी के बदले जमीन” मामले की जांच तेज होने से लालू परिवार की बेनामी सम्पत्तियों के खुलासे होने लगे और ऐसी सम्पत्ति के जब्त होने का डर हो गया था।

उन्होंने ने कहा की 2007 में जदयू नेता ललन सिंह ने नौकरी के बदले जमीन घोटाले की जांच के लिए तत्कालीन पीएम मनमोहन सिंह को ज्ञापन दिया था, आज जब जांच और पूछताछ हो रही है, तब जदयू बदले की कार्रवाई का आरोप लगा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments