Homeपश्चिमी चम्पारणनीतीश कुमार आठवीं बार मुख्यमंत्री पद पर लेकिन पिछड़ों का कोई उत्थान...

नीतीश कुमार आठवीं बार मुख्यमंत्री पद पर लेकिन पिछड़ों का कोई उत्थान नहीं

Bihar: पश्चिमी चंपारण जिले के सेमरा बाजार में जनसभा को संबोधित करते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह उत्तर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि देश में जब तक एक समान शिक्षा और एक समस्या की व्यवस्था हो नहीं होगी तब तक देश का विकास असंभव है, हमारे मकसद है कि समाज में वंचित और शोषित वर्ग के लोगों को उनका हक और अधिकार मिले, यदि चुनाव में वोट लेने वाला और चुनाव संपन्न कराने वालों को वेतन मिलता है तो वोट देने वाले को भी कम से कम 5000 प्रति माह मिलना चाहिए ताकि गरीबों को अच्छी शिक्षा मिल सके।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सीएम नीतीश कुमार

गुलामी छोड़ो समाज जोड़ो विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार आठवीं बार मुख्यमंत्री पद पर लेकिन अभी तक यहां की पिछड़ी जातियों का उत्थान नहीं हो सका है, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण राजभर ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव दो 2024 बिहार के लोकसभा की 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी इसके लिए युद्ध स्तर पर पार्टी तैयारी कर रही है, पंचायत चुनाव की तरह विधानसभा और लोकसभा अति पिछड़ा वर्ग आरक्षण मिलनी चाहिए जिससे कि पिछड़ा वर्ग के लोग विधायक और सांसद बन सके।

बिहार के सभी 38 जिलों में पार्टी के प्रभारी नियुक्त किए जा चुके हैं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महिला मंच अंजलि राजभर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में आज भी महिलाओं को अपना हक उचित मात्रा में नहीं मिलता है, आज भी महिलाओं का जुल्म व अत्याचार हो रहा है इसपर वर्तमान सरकार बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही है कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष भोला राजभर ने तथा मंच संचालन देव वर्मा ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments