Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जगरिया के निवासी अरुण पांडे के पुत्र एवं जगरिया पैक्स अध्यक्ष संजय पांडे के भतीजे ने नीट की परीक्षा में 127 वां रैंक लाकर कैमूर का नाम रौशन किया है, नीट की परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों की जैसे ही सूची प्रकाशित हुई 127 वां रैंक पाने वाले संस्कार भारद्वाज को परिजन सहित आसपास के लोगों के द्वारा बधाई देने के लिए तांता लग गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए संस्कार भारद्वाज के पिता अरुण पांडे ने बताया संस्कार भारद्वाज अपने शुरुआती दौर की पढ़ाई जगरिया स्थिति विद्यालय से सम्पन्न किए हैं, जिसके बाद नीट की तैयारी के लिए वह पटना चले गए, कड़ी परिश्रम का नतीजा 127 वां रैंक के रूप में सामने आया है, संस्कार के इस सफलता पर घर के परिजन सहित आसपास के लोग भी काफी गौरांवित हैं।
अन्य जानकारी देते हुए अरुण कुमार पांडे ने बताया गया इन्हें एक पुत्री एवं एक पुत्र है दोनों ही पढ़ाई में शुरू से ही काफी संघर्षील रहे हैं उसी का नतीजा है कि बड़ी पुत्री भी मेडिकल की पढ़ाई कर रही है, जबकि पुत्र संस्कार भारद्वाज, नीट की परीक्षा में 127 वां रैंक लाकर परिवार का मान बढ़ाया है संस्कार भारद्वाज के इस सफलता पर पूरा परिवार गौरांवित है।