Bihar: कैमूर जिले के भभुआ बाजार में शुक्रवार की दोपहर निशा होलसेल बाजार का उद्घाटन रिबन काटकर बिहार विधान परिषद् अवधेश नारायण सिंह के द्वारा किया गया, मौके पर अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान, चैनपुर विधानसभा के पूर्व विधायक व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री बृज किशोर बिंद, भभुआ विधायक भरत बिंद, मोहनिया विधायक संगीता कुमारी पूर्व भभुआ विधायक रिंकी रानी पांडे सहित, नगर पंचायत हाटा के अध्यक्ष रमेश कुमार जायसवाल एवं अन्य मौजूद रहे।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

वहीं निशा होलसेल बाजार के उद्घाटन पर सेलिब्रेशन के लिए भोजपुरी सिनेमा के कलाकार आम्रपाली दुबे पहुंची जिन्हें देखने के लिए काफी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ी सेलिब्रेशन कार्यक्रम के दौरान भोजपुरी कलाकार आम्रपाली दुबे के द्वारा दर्शकों के बीच अपने संबोधन में सबका आभार व्यक्त किया गया।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”49″ order=”desc”]
जानकारी देते हुए निशा होलसेल बाजार के संचालक सिंहासन प्रसाद जायसवाल ने बताया निशा होलसेल बाजार का नया प्रतिष्ठान भभुआ बाजार में खोला गया है जिसका उद्देश्य है ग्राहकों को उच्चतम गुणवत्ता के कपड़े उचित मूल्य पर ग्राहकों तक पहुंचाया जाए।
वही आयोजित उद्घाटन के मौके पर भभुआ बाजार के स्थानीय लोग सहित समाजसेवी एवं अन्य काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” tax_term=”53″ order=”desc”]