Homeपटनानिशांत के जन्मदिन के बहाने सीएम नीतीश से उपेंद्र कुशवाहा ने साझा...

निशांत के जन्मदिन के बहाने सीएम नीतीश से उपेंद्र कुशवाहा ने साझा की मन की बात

Bihar: पटना, सीएम नीतीश कुमार के इकलौते पुत्र निशांत का 20 जुलाई को जन्मदिन था। इस मौके पर राज्यसभा सदस्य एवं राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा निशांत को उनके जन्मदिन की बधाई दी गई एवं साथ ही कहा गया की खुशी के इस अवसर पर जेडीयू की नई उम्मीद निशांत को जन्म दिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। ईश्वर उसे हमेशा स्वस्थ एवं प्रसन्नचित्त रखें। आगे निशांत को बधाई देने के बहाने उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा नीतीश कुमार के लिए अपने एक्स पर एक लंबी पोस्ट भी लिखी गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजिसमे उन्होंने सीएम नीतीश कुमार से अपने मन की बात को साझा किया है। साथ ही उन्हें उनके दायित्व का अहसास कराने का प्रयास किया है। उपेंद्र कुशवाहा के द्वारा अपने पोस्ट में लिखा गया है कि नीतीश कुमार जी से अति विनम्र आग्रह है कि समय और परिस्थिति को समझते हुए इस सच को स्वीकार करने की कृपा करें कि अब सरकार और पार्टी दोनों का (साथ-साथ) संचालन स्वयं उनके लिए भी उचित नहीं है। सरकार चलाने का उनका लंबाअनुभव है जिसका लाभ राज्य को आगे भी मिलता रहे, यह फिलहाल राज्य हित में अतिआवश्यक है।

किन्तु, पार्टी की जवाबदेही के हस्तांतरण के विषय पर समय रहते ठोस फैसला ले लें। यही उनके दल के हित में है। इसमें विलंब दल के लिए अपूर्णीय नुकसान का कारण बन सकता है। शायद ऐसा नुकसान जिसकी भरपाई कभी हो भी नहीं पाये। अपनी पोस्ट में उपेंद्र कुशवाहा ने एक नोट भी लगाया है जिसमें लिखा है कि मैं जो कुछ कह रहा हूं, जदयू के नेता शायद मुख्यमंत्री जी से कह नहीं पाएंगे और कुछ लोग कह भी सकते हों, तो वैसे लोग वहां तक पहुंच ही नहीं पाते होंगे।

 

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments