Homeचैनपुरनिर्वाचित सदस्यों को दिलवाया गया शपथ उप मुखिया और उपसरपंच का हुआ...

निर्वाचित सदस्यों को दिलवाया गया शपथ उप मुखिया और उपसरपंच का हुआ चुनाव

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव में निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह के दूसरे चरण में 27 दिसंबर प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में शपथ ग्रहण का कार्य संपन्न हुआ, उक्त शपथ ग्रहण समारोह के उपरांत संबंधित पंचायतों के उपसरपंच एवं उपमुखिया के लिए चुनाव करवाया गया, जिसमें निर्वाचित उपसरपंच एवं उपमुखिया को शपथ दिलाने के उपरांत निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र सौंपे गए हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

निर्वाचित उप मुखिया और उपसरपंच को शपथ दिलाते हुए
निर्वाचित उप मुखिया और उपसरपंच को शपथ दिलाते हुए

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया कि निर्वाचित सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह के दूसरे चरण में सोमवार को चैनपुर, सिकंदरपुर, विउर एवं जगरिया के निर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाया गया, जिसके उपरांत संबंधित पंचायतों में उपमुखिया एवं उपसरपंच का चुनाव संपन्न हुआ, जिसके तहत जगरिया पंचायत से उपसरपंच के लिए चुनाव में लल्लू साह को 10 मत, उषा देवी को 5 मत प्राप्त हुए इस तरह से लल्लू साह विजेता घोषित किए गए, उपमुखिया के लिए हुए चुनाव में कुल 4 प्रत्याशियों में अमरावती देवी को 3, जितेंद्र प्रसाद को 3, विजेंद्र कुमार को 3 मत प्राप्त हुए, जबकि महेंद्र कुमार गुप्ता को 6 मत प्राप्त हुए उन्हें विजेता घोषित किया गया।

विउर से उपमुखिया पद के लिए विजय कुमार बरई विजय घोषित किए गए हैं इन्हें कुल 9 मत प्राप्त हुए थे, जबकि द्वितीय स्थान पर सरफराज खान रहे इन्हें 6 मत प्राप्त हुए हैं, उपसरपंच पद के लिए मुराहू प्रसाद को विजेता घोषित किया गया है, इन्हें 8 मत प्राप्त हुए हैं जबकि द्वितीय स्थान पर रही सीमा खातून को 6 मत प्राप्त हुए हैं।

ग्राम पंचायत सिकंदरपुर से उप मुखिया के लिए अफसार साह को विजय घोषित किया गया है, इन्हें 10 मत प्राप्त हुए थे जबकि द्वितीय स्थान पर मंजू देवी रही इन्हें 4 मत प्राप्त हुए हैं, वहीं उपसरपंच के लिए कुंती देवी को विजेता घोषित किया गया है इन्हें 8 मत प्राप्त हुए हैं।

चैनपुर पंचायत से उप मुखिया पद के लिए शारदा देवी को विजय घोषित किया गया है, इन्हें कुल 8 मत प्राप्त हुए हैं जबकि द्वितीय स्थान पर रंभा देवी रही इन्हें 7 मत प्राप्त हुए, जबकि उपसरपंच पद के लिए लाखों देवी को निर्विरोध चुना गया है।

NAYESUBAH

बताया जा रहा है कि चैनपुर उप सरपंच पद के लिए सभी पंचों के द्वारा मतगणना हॉल में पहुंचने के पहले ही सभी लोगों ने मिलकर लॉटरी में लाखों देवी का नाम निकाला था, जिसके लिए उन लोगों ने एक बाल्टी में सभी लोगों के नाम का पर्चा डाला जिसमें से लाखों देवी का नाम निकला था, इसके बाद सभी लोगों ने आकर निर्विरोध लाखों देवी को चुन लिया, निर्वाचित हुए सभी उपसरपंच एवं उपमुखिया को शपथ ग्रहण करवाने के उपरांत उन्हें प्रमाण पत्र सौंपा गया है।

आपको बता दें कि चैनपुर प्रखंड के कुल 17 पंचायतों में नगर पंचायत हाटा को छोड़कर कुल 16 पंचायतों में पंचायत चुनाव संपन्न हुआ था, जिसके तहत निर्वाचित सभी सदस्यों का शपथ ग्रहण चार चरणों में करवाना सुनिश्चित हुआ, प्रथम चरण में 24 दिसंबर को 4 पंचायतों के निर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाई गई थी, जिसके बाद 27 दिसंबर को दूसरे चरण के तहत 4 पंचायतों के निर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण का कार्य संपन्न हुआ, तीसरे चरण में 28 तारीख एवं चौथे चरण में 29 तारीख को शेष पंचायतों के निर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments