Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में आगामी 10 अक्टूबर को होने वाले चुनाव को लेकर निर्वाचन से संबंधित कार्य को निपटाने के लिए चैनपुर प्रखंड कार्यालय के निर्वाचन कार्यालय में चल रहे कार्यों की समीक्षा डीसीएलआर सह आरओ मधुसूदन प्रसाद के द्वारा किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इससे संबंधित जानकारी देते हुए डीसीएलआर सह निर्वाचित पदाधिकारी द्वारा बताया गया हाटा नगर पंचायत के चुनाव में कुल 117 प्रत्याशियों के द्वारा हिस्सा लिया गया है, उनके निर्वाचन से संबंधित कार्यो को निपटाने के लिए चैनपुर प्रखंड निर्वाचन कार्यालय में कार्यालय खोला गया है।
जहां प्रचार प्रसार के लिए उपयोग किए जाने वाले वाहन के अनुमति लाउडस्पीकर बजाने की अनुमति, जुलूस की अनुमति नुक्कड़ सभा की अनुमति सभा की अनुमति के लिए आवेदन जमा लिए जा रहे हैं एवं 24 घंटे के अंदर उन्हें अनुमति पत्र सौंप दिया जा रहा है।
हालांकि कार्यालय खोलने की अनुमति मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद को ही दिया जाना है, इसके साथ ही नगर पंचायत हाटा के सभी 117 प्रत्याशी जो मैदान में है उन सभी के साथ 29 सितंबर 2022 की तिथि को दिन के 1:00 बजे श्री श्री 108 उच्च विद्यालय में बैठक आयोजित है, जिसमें डीसीएलआर सह आरओ के माध्यम से चुनाव से संबंधित सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को बताया व समझाया जाएगा।