Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसके बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए महेंद्र यादव के घर छापेमारी की गई। जंहा बक्से से 32 लाख 42 हजार रुपये नगद बरामद किया गया। छापेमारी के दौरान घर में महेंद्र यादव की पत्नी सुषमा देवी मौजूद थीं, जो झाझा अस्पताल में आशा कार्यकर्ता के रूप में कार्यरत हैं। वहीं, महेंद्र यादव स्थानीय स्तर पर भजन-कीर्तन का कार्य करते हैं। पुलिस के अनुसार, बरामद राशि के संबंध में गृहस्वामी से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अब तक उन्होंने किसी भी प्रकार की स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। इस दौरान किसी भी राजनीतिक दल का झंडा, पोस्टर या प्रचार सामग्री घर से नहीं मिली। एसडीपीओ ने कहा कि यह कार्रवाई निर्वाचन आचार संहिता के तहत की गई है।
मामले की सूचना आयकर विभाग को दी गई है, जिनके आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष संजय कुमार, एसआई धर्मेंद्र कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे। हालांकि इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद उपस्थित रहे। बताया जा रहा है की पुलिस को शक है कि यह पैसा मतदाताओं को प्रलोभन देने के उद्देश्य से किसी दल द्वारा भेजा गया था, जिसकी भनक पुलिस को पहले ही लग गई थी।



