Homeमोहनियानिर्मित व अर्ध निर्मित हथियार के साथ मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन,...

निर्मित व अर्ध निर्मित हथियार के साथ मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन, दो कारोबारी गिरफ्तार

Mini gun factory busted with manufactured and semi-manufactured weapons, two businessmen arrested

On Tuesday, the police have busted the mini gun factory operating in village Mudhariya under Mohaniya police station area of Kaimur district, where a large quantity of semi-finished weapons, bullets, shells, weapons making tools have been recovered from the house of a businessman.

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बरामद अर्ध निर्मित हथियार
बरामद अर्ध निर्मित हथियार

निर्मित व अर्ध निर्मित हथियार के साथ मिनी गन फैक्टरी का उद्भेदन, दो कारोबारी गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुड़हरिया में चल रही मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने मंगलवार को उद्भेदन किया है, जहां एक कारोबारी के घर से काफी मात्रा में अर्ध निर्मित हथियार, गोली, खोखा, हथियार बनाने के औजार बरामद किए गए हैं।

इस संबंध में मोहनिया के डीएसपी फैज अहमद ने थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि कैमूर के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने चुनाव के अवसर पर मिली सूचना के आलोक में मंगलवार को शराब, हेरोइन एवं अवैध हथियार के कारोबारियों एवं अपराध की योजना बनाने वालों के विरुद्ध छापेमारी के लिए उनके नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

जिसमें मोहनिया के थानाध्यक्ष ललन कुमार, एएसआई प्रमोद कुमार सिंह, डीआईयू प्रभारी संतोष कुमार वर्मा, एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम शामिल थी। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहनिया थाना क्षेत्र के आलाडाही, अवारी एवं मुड़हरिया गांव में छापेमारी की, जिसमें आलाडाही गांव से एक अपराधी अनमोल कुमार को गिरफ्तार किया गया।

NAYESUBAH

पूछताछ में उसने मुड़हरिया गांव में मिनी गन फैक्ट्री होने के बात बताई, उसकी निशानदेही पर मुड़हरिया गांव में लोहा शर्मा उर्फ धर्मेंद्र शर्मा के घर में छापेमारी की गई, जहां से एक नव निर्मित देशी कट्टा, पांच अर्ध निर्मित बैरल, हथियार की दो बाडी, दो जिंदा कारतूस,आठ खोखा, ड्रिल मशीन, लोहे की भट्ठी, हथौड़ी, रेती, आरी छेनी, हथियार में प्रयुक्त होने वाला स्प्रिंग सहित अन्य उपकरण बरामद हुए।

कारोबारी के घर से 9130 रुपये नगद भी बरामद किया गया, गिरफ्तार कारोबारियों से पूछताछ की जा रही है, उनकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों तक पहुंचने में भी पुलिस को सहयोग मिलने की उम्मीद है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments