Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सभा स्थल पर मौजूद भारी भीड़ को काबू करने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन को काफी मसक्कत करनी पड़ी। जनसभा को संबोधित करते हुए पवन सिंह के द्वारा वादा किया कि जीतने के बाद काराकाट में फिल्म सिटी बनाउंगा। सांसद मद के राशि जनता में खर्च करूंगा, काराकाट में अपना घर बनाऊंगा ,जनता की सेवा करूंगा। पवन सिंह ने कहा कि काराकाट की जनता का साथ रहा तो सांसद बनने से मुझे कोई नहीं रोकेगा। आगे उन्होंने कहा माई, बहिन के आशीर्वाद मिली त हम जरूर जीत जाइम, जनता जनार्दन हमार भगवान हवन, हमरा के आपन बेटा समझ के वोट दे के जिताईजा। तो वहीं उनके समर्थन में पहुंचे भोजपुरी फिल्म अभिनेता खेसारी लाल यादव ने खुले मंच से मतदाताओं से हाथ जोड़कर अपील किया कि 1 जून को आप सब अपने एक-एक कीमती वोट देकर पवन भैया को विजयी बनाकर संसद में भेजें ताकि आपका बेटा ,आपका भाई सदन में जाकर आपकी आवाजों को उठाएं।
भोजपुरी में निर्दलीय प्रत्याशी पवन सिंह और खेसारीलाल ने जन संवाद करते हुए कहा कि इ भाई सब के लफुआ कह ताड़न स। ओहनी के बेटा का हवन स। कहा कि इ हमार जान हवन स। 1 जून के भर भर के वोट दे के एहनी के जबाब देबे के बा। खेसारी ने कहा कि एक दु लाख से ना हिंदुस्तान में सबसे अधिक वोट से जितावे के बा। पवन सिंह ने कहा कि पहले काराकाट का चर्चा कितना कम था। हमारा चुनाव के घोषणा से सभी का हेलीकॉप्टर आने लगा। खेसारी ने कहा कि हमार भैया के जितावे के बा। इ काराकाट के विकास करिहन।