Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जिसे लेकर आदर्श मध्य विद्यालय गोटपा के शिक्षक विद्याभूषण ने 28 मई को इसकी शिकायत की थी। वही जब इस मामले की जाँच की गई तो मामला सही पाया गया। जिसके बाद बुधवार को निगरानी विभाग ने जाल बिछाया और पीड़ित शिक्षक ने बीईओ को तय राशि 7 हजार 6 सौ रुपए दिया और निगरानी विभाग ने उसी समय उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। वही निगरानी डीएसपी श्याम बाबू प्रसाद ने बताया कि इनके विरुद्ध मिली अन्य शिकायतों की भी सत्यापन की जाएगी।
निगरानी विभाग की टीम में पुलिस निरीक्षक मुरारी प्रसाद, सत्यापन कर्ता रविशंकर, पुअनि मणिकांत सिंह सहयोग में डीएसपी मिथलेश कुमार, पुलिस निरीक्षक देवी लाल श्रीवास्तव और पुलिसकर्मी शामिल थे। निगरानी विभाग के कार्रवाई की जानकारी के बाद कुछ शिक्षक वहां जुट गए और बीईओ को खूब भला बुरा सुनाया। शिक्षकों ने बीईओ और लेखापाल को भ्रष्ट बताते हुए कई आरोप भी लगाते जा रहे थे। शिक्षकों की मानें तो उक्त दोनों लोग बिना रिश्वत के कोई काम नहीं करते थे। उक्त अधिकारियों के गिरफ्तारी से उपस्थित शिक्षक खुश दिखे।