Homeभोजपुरनिगरानी विभाग ने पंचायत सचिव को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

निगरानी विभाग ने पंचायत सचिव को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर अवैध राशि की मांग की जा रही थी।

Bihar: भोजपुर जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पंचायत सचिव को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आरा सदर प्रखंड कार्यालय परिसर में की गई, जहां जन्म प्रमाण पत्र बनाने के नाम पर अवैध राशि की मांग की जा रही थी। गिरफ्तारी की खबर से प्रखंड कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई और सरकारी महकमे में हड़कंप की स्थिति बन गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsगिरफ्तार पंचायत सचिव की पहचान जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो शेखपुरा जिले के कुसुमा हॉल्ट का रहने वाला बताया जा रहा है। वह पिछले करीब तीन वर्षों से आरा सदर प्रखंड की दौलतपुर पंचायत में पंचायत सचिव के पद पर कार्यरत था। बताया जा रहा है कि यह उसकी पहली पोस्टिंग थी, लेकिन पहली ही तैनाती में वह घूस लेने जैसे गंभीर आरोप में फंस गया। शिकायतकर्ता से जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के बदले 10 हजार रुपये की मांग की गई थी, जिससे पीड़ित परेशान होकर विशेष निगरानी विभाग के पास शिकायत लेकर पहुंचा।

विशेष निगरानी विभाग के डीएसपी चंद्र भूषण ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद पहले पूरे मामले का सत्यापन कराया गया, जिसमें रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। इसके बाद निगरानी टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और आरोपी पंचायत सचिव को रिश्वत की रकम लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के बाद सरकारी दफ्तरों में रिश्वतखोरी को लेकर सख्त संदेश गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments