Homeअरवलनिगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, एएसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार

निगरानी विभाग की बड़ी कार्रवाई, एएसआई रिश्वत लेते गिरफ्तार

एएसआई द्वारा पांच हजार रुपये की मांग की जा रही है

Bihar: अरवल जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग ने सख्त रुख अपनाते हुए वंशी थाना में तैनात एएसआई मुजतबा अली को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बुधवार को की गई, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार, वंशी थाना क्षेत्र के कुरवांमा गांव निवासी मुकेश पासवान ने निगरानी विभाग में शिकायत दर्ज कराई थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsशिकायत में बताया गया था कि उनके खिलाफ दर्ज एक मारपीट मामले में केस डायरी को अपने पक्ष में करने के लिए एएसआई द्वारा पांच हजार रुपये की मांग की जा रही है। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए निगरानी विभाग ने सत्यापन के बाद जाल बिछाया। बताया जाता है कि कुरवांमा गांव में पानी गिराने को लेकर दो सगे भाइयों—मुकेश पासवान और मुन्ना पासवान—के बीच विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए, जिसमें कुल आठ लोग घायल हो गए। इस घटना को लेकर वंशी थाना में दोनों ओर से मुकदमा दर्ज किया गया था।

इसी केस से जुड़े कागजातों में राहत दिलाने के नाम पर आरोपी एएसआई ने एक पक्ष से अवैध राशि की मांग की थी। योजना के अनुसार बुधवार को मुकेश पासवान रिश्वत की रकम लेकर वंशी थाना के पास पहुंचे। जैसे ही थाना के समीप एक चाय दुकान पर एएसआई ने रुपये स्वीकार किए, पहले से तैनात निगरानी विभाग की टीम ने उसे मौके पर ही पकड़ लिया। गिरफ्तार एएसआई मुजतबा अली दरभंगा जिले के लहेरियासराय क्षेत्र का निवासी बताया जा रहा है। गिरफ्तारी के बाद उसे अरवल सर्किट हाउस ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई का नेतृत्व निगरानी विभाग के डीएसपी वसीम कुमार ने किया। टीम में संजय कुमार और संतोष कुमार भी शामिल थे। फिलहाल निगरानी विभाग मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटा हुआ है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments