Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दर्ज शिकायत में उन्होंने बताया था की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक आवास पास हुआ है। जिसका पहली किस्त ₹40000 आया है। जिसे लेकर BDO द्वारा पैसे की मांग की जा रही है। जिसके बाद विशेष निगरानी विभाग की टीम ने मामला दर्ज करते हुए कार्यवाई में जुट गई। वही विशेष निगरानी की टीम ने BDO नीलम कुमारी को कार्यालय से ₹20000 रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
इस संबंध में विशेष निगरानी विभाग के अधिकारी ने बताया कि निगरानी थाना कांड स0- 35/2025 दर्ज कराया गया था। जिसमे आवेदक मिथिलेश कुमार, पिता स्वर्गीय राजबल्भ सिंह जो की जगदीशपुर के निवासी है। उनकी पत्नी मधु सिंह ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन किया था। जिसके तहत एक आवास पास हुआ था। जिसकी राशि 3 किस्तों में आनी थी। पहले क़िस्त में 40000 रुपये मिला था एवं दूसरे व तीसरे क़िस्त के एवज में BDO नीलम कुमारी द्वारा 20000 रुपये का मांग किया गया था। जिसके बाद निगरानी टीम ने मामले की पुष्टि की तो ममला सही पाया गया। जिसके बाद कार्यवाई करते हुए निगरानी टीम ने BOD व ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया।