Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
निगरानी की जांच में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर की कुल संपत्ति सरकार से मिलने वाली सैलरी से 105% अधिक मिली है, निगरानी की टीम ने पटना और सिवान के ठिकानों पर छापेमारी की है पटना के फ्लैट से 58.84 लाख रुपया कैश और 5.24 लाख रुपए के पुराने नोट मिले हैं।
पटना में रूपसपुर थाना के गोला रोड के अभियंता नगर के रंजन पथ पर इंदिरा एनक्लेव नाम के अपार्टमेंट फ्लैट नंबर 204 में हरेकृष्ण प्रसाद अपने परिवार के साथ रहते हैं इस फ्लैट से कुल 58.84 लाख रूपए कैश मिला है जबकि बंद हो चुके 5.24 लाख रुपए के पुराने नोट मिले हैं साथ ही 2.29 लाख रुपए के सोने की ज्वेलरी के साथ ही 8 बैंकों के अकाउंट के पास बुक बरामद हुए हैं, इन अकाउंट्स में कोई 31 लाख रुपए जमा भी है।
इंजीनियर ने 4 जगहों पर जमीन की खरीद रखी है जिसकी कीमत 80 लाख रुपए है, काफी समय से हरेकृष्ण प्रसाद कि सिवान जिले में पोस्टिंग है वह मूल रूप से सुपौल जिले के रहने वाले हैं, निगरानी की टीम ने 15 मार्च को पटना में 16 लाख 58 हजार 550 रुपए का आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का एफआईआर दर्ज किया था जिसके बाद कोर्ट से इनके ठिकानों पर खंगालने के लिए सर्च वारंट लिया गया।
तब जाकर बुधवार की सुबह पटना और सिवान में उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई, निगरानी विभाग की दो टीमें पटना और सीवान में एक साथ छापेमारी की, एक टीम पटना के हरेकृष्ण के फ्लैट पर पहुंची तो दूसरी टीम सिवान में दफ्तर की तलाशी शुरू की इनके ठिकानों से लाखों रुपए कैश के साथ है जमीन के कागजात, गहने मिले हैं।