Homeचैनपुरनिकाय चुनाव को लेकर हाटा में एसडीपीओ के नेतृत्व में फ्लैग मार्च

निकाय चुनाव को लेकर हाटा में एसडीपीओ के नेतृत्व में फ्लैग मार्च

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में आगामी अट्ठारह दिसंबर को होने वाले नगर निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन काफी मुस्तैद है, शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करवाने के लिए एवं लोगों के बीच सुरक्षा की भावना उत्पन्न करने के लिए चैनपुर पुलिस के द्वारा भभुआ एसडीपीओ सहित सहायक निर्वाची पदाधिकारी की मौजूदगी में पूरे नगर पंचायत में फ्लैग मार्च किया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

गुरुवार की दोपहर खरिगांवा हाटा मार्ग में स्थित पोखरा के समीप से फ्लैग मार्च प्रारंभ किया गया जो बाजार होते हुए सरैया सहित हाटा गवई, हाटा बाजार, अंवखरा, सरपनी आदि क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए अंवखरा मोड़ पर फ्लैग मार्च संपन्न हुआ।

फ्लैग मार्च से संबंधित जानकारी देते हुए सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ चैनपुर अजाजुद्दीन अहमद के द्वारा बताया गया, भभुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में पूरे हाटा नगर पंचायत में फ्लैग मार्च किया गया है, लोगों के बीच सुरक्षा की भावना उत्पन्न की गई है कि नगर निकाय का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा लोग निर्भीक होकर बिना किसी दबाव में आकर अपना वोट डाल सकते हैं।

इसके साथ ही प्रचार-प्रसार पर प्रशासन के द्वारा लगातार निगरानी की जा रही है, ताकि किसी के द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन ना किया जाए, सभी प्रत्याशियों को हिदायत भी दिया गया है, कोई भी प्रत्याशी ऐसा कार्य ना करें, जिससे आचार संहिता का उल्लंघन हो इसके साथ ही प्रचार प्रसार समाप्ति के लिए समय सीमा निर्धारित की गई है, साथ ही सभी प्रत्याशियों को निर्देश दिया गया है, निर्धारित समय सीमा तक ही प्रचार प्रसार होगा, उसके उपरांत अगर किसी तरह का कोई प्रचार प्रसार किसी भी प्रत्याशी के द्वारा किया जाता है तो उनके विरूद्ध कार्रवाई होगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments