Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में आगामी 10 अक्टूबर को होने वाले निकाय चुनाव को लेकर एसपी के निर्देश पर लगातार चौक चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं इसी क्रम में थाना क्षेत्र के सतौना पुल के समीप से पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए यूपी से आ रही एक ओवरलोडेड गिट्टी लदे ट्रक को जब्त कर लिया गया है, जिसके ऊपर जुर्माने की कार्रवाई चल रही है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ कैमूर एसपी के निर्देश पर चैनपुर पुलिस के द्वारा ओवरलोडिंग वाहनों के विरुद्ध अभियान चलाकर वाहनों को पकड़ा जा रहा है, इसी क्रम में उत्तर प्रदेश से ओवरलोडेड गिट्टी लदे ट्रक को पुलिस के द्वारा रुकवा कर जांच पड़ताल की गई, कागजात की मांग करने पर कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया जहां से ट्रक को जब्त कर थाने लाया गया।
थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया, ट्रक पर ओवरलोडेड गिट्टी लदा हुआ है, जुर्माने की कार्रवाई के लिए खनन विभाग एवं जिला परिवहन विभाग के पास पत्र के माध्यम से सूचना दी गई है ताकि ओवरलोडिंग का आकलन करने के उपरांत जुर्माने की कार्रवाई की जा सके।
शराब के नशे में हंगामा करते एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खोराडीह में स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी में नशे में लोग के साथ गाली गलौज करते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तारी युवक की पहचान किशुन यादव के पुत्र टुनटुन यादव के रूप में हुई है।
थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया, स्थानीय लोगों के द्वारा सूचना दी गई थी, गांव के ही निवासी टुनटुन यादव के द्वारा गाली-गलौज और हंगामा किया जा रहा है, सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा युवक को पकड़कर पूछताछ किया गया, जिसमें युवक के मुंह से काफी तेज शराब की महक आ रही थी जिसे पकड़ कर थाने लाने के बाद मेडिकल जांच करवाते हुए उसमें भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।