नावादा (बिहार) : जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यह घटना शनिवार की दोपहर हुई जब किशोरी घर से लकड़ी लेने गई थी। परिजनों की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

शिकायत और कार्रवाई
परिजनों का आरोप है कि गांव के चार युवकों ने नाबालिग को जबरन पकड़कर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार ने तत्काल वारसलीगंज थाने में शिकायत दी। पुलिस ने पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा और चार युवकों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया।
पुलिस की कार्रवाई
एसडीपीओ भास्कर कुमार ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने तत्काल छापेमारी शुरू की। इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसकी पहचान रेणु कुमार के रूप में हुई है। अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि फरार युवकों को जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
माहौल और प्रशासनिक प्रतिक्रिया
इस घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश और चिंता का माहौल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच तेज़ी से की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।