Homeचैनपुरनाली पाटने से बुजुर्ग ने किया मना तो पड़ोसियों ने 80 वर्षीय...

नाली पाटने से बुजुर्ग ने किया मना तो पड़ोसियों ने 80 वर्षीय वृद्ध को मारपीट कर किया घायल

When the elderly refused to bridge the drain, the neighbors beat up the 80-year-old and injured him

पौत्र नासिर अंसारी
पौत्र नासिर अंसारी

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत इसिया के ग्राम देउआ में सोमवार की दोपहर घर से निकलने वाले गंदा पानी के लिए बनाए गए नाली को पड़ोसियों के द्वारा जब पाटा जाने लगा तो वृद्ध के द्वारा मना करने पर पड़ोसियों ने बेरहमी से मारपीट कर 80 वर्षीय वृद्ध को गंभीर रूप से घायल कर दिया है, घायल वृद्ध का इलाज चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है, वृद्ध की पहचान ग्राम देउआ के निवासी महमूद अंसारी पिता स्वर्गीय नूर मोहम्मद अंसारी के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए अस्पताल में मौजूद वृद्ध के पौत्र नासिर अंसारी के द्वारा बताया गया कि सोमवार दोपहर के वक्त घर पर कोई नहीं था, उस दौरान गांव के ही फिरोज अंसारी पिता सुलमान अंसारी इनके घर से निकलने वाले पानी के लिए बनाए गए नाली को लोगों के द्वारा पाटा जा रहा था, इनके दादा मोहम्मद अंसारी नाली को पाटते देख वहां पर पहुंचकर उन लोगों को नाली पाटने से मना किया।

जिस पर मौके पर मौजूद लियाकत अंसारी पिता स्वर्गीय हाशिम अंसारी, जुबेर अंसारी पिता सराफत अंसारी, रिजवान अंसारी व रमजान अंसारी दोनों के पिता लियाकत अंसारी एवं इजहार अंसारी पिता रसूल अंसारी के द्वारा इनके वृद्ध दादा के साथ गाली गलौज करते हुए धक्का-मुक्की किया जाने लगा एवं उक्त लोगों के द्वारा लिए गया फरसा से इनके दादा मोहम्मद अंसारी के ऊपर चला दिया गया।

जिससे इनके दादा के सर में एवं हाथ में गंभीर चोट लगी एवं कट गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर वहीं पर बेहोश होकर गिर गए, इसकी सूचना पर आस पड़ोस के लोग दौड़े एवं इन्हें भी सूचना दी गई मौके पर पहुंचने के उपरांत 80 वर्षीय वृद्ध मोहम्मदी अंसारी को चैनपुर थाने लेकर पहुंचे जहां से इलाज के लिए चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा गया है जहां इनका इलाज चल रहा है।

वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि मारपीट की घटना सामने आई है, घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा गया है, आवेदन प्राप्त होने के उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments