Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बभनियांव में नाली के पानी बहाने के विवाद को लेकर भाई और भतीजे के द्वारा मारपीट की गई है जिसमें 4 लोग घायल हो गए हैं सभी घायलों का इलाज होने के बाद चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए नगीना बिंद पिता भगल बिंद ग्राम बभनियांव के द्वारा बताया गया भाई और भतीजे द्वारा मारपीट की गई है, मारपीट करने वाले लोगों में स्वार्थ बिंद, सुरेंद्र बिंद, महेंद्र बिंद, ऋषि मुनि बिंद चारों के पिता स्वर्गीय भगल बिंद एवं उनके पुत्रों का नाम शामिल है, उक्त लोगों के द्वारा नाली का पानी नगीना बिंद के दीवाल के सहारे बहाया जा रहा था।
जिसका नगीना बिंद के द्वारा विरोध किया गया और कहा गया कि दीवाल से अगर पानी गुजरेगा तो दीवाल छतिग्रस्त होगा और दीवाल धंस जाएगा मना करने पर सभी लोग गाली गलौज करते हुए नगीना बिंद के साथ मारपीट करने लगे, बीच बचाव करने के लिए जब नगीना बिंद के पुत्र भानु बिंद पहुंचे तो छठ्ठू बिंद मखन्चू बिंद दोनों के पिता स्वार्थ बिंद के द्वारा हाथ में लिए लाठी डंडा से उनके साथ भी मारपीट की जाने लगी बीच-बचाव के दौरान पत्नी जानकी देवी आई तो उन्हें भी मारकर घायल कर दिया गया और स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी लोगों को चैनपुर सीएचसी में लाकर भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज हुआ इसके बाद थाने में आकर आवेदन दिए हैं।
वहीं मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया प्राप्त आवेदन पर मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है जिसके अनुसंधानकर्ता रविंद्र प्रसाद को बनाया गया है जिनके द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।