Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मदुरना में पुलिस के द्वारा लड़की भगा ले जाने के मामले में फरार चल रहे आरोपित के घर न्यायालय द्वारा जारी इश्तेहार चस्पा किया गया है, निर्धारित समय अवधि में अगर आरोपी द्वारा आत्मसमर्पण न्यायालय में नहीं किया जाता है तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई होगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए अनुसंधानकर्ता शंभू सिंह ने बताया कांड संख्या 263/22 में ग्राम मदुरना के निवासी पंकज कुमार पिता राजेश सिंह, राजेश सिंह पिता प्यारे सिंह, गीता देवी पति राजेश सिंह एवं महिमा कुमारी पिता राजेश सिंह एवं चंद्रिका सिंह पिता सिंहासन सिंह, के ऊपर एक नाबालिग के पिता के द्वारा नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उनकी पुत्री कोचिंग पढ़ने गई थी, उस दौरान पंकज कुमार एवं उसके परिजनों के द्वारा बहला-फुसलाकर शादी की नियत से पुत्री को भगा ले जाया गया है, इस मामले में प्राथमिकी दर्ज हुई थी।
मामले में कार्रवाई के दौरान 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि महिमा कुमारी और पंकज कुमार फरार चल रहे थे, गिरफ्तारी के लिए कई बार प्रयास किया गया, मगर सफलता नहीं मिली, मामले में न्यायालय द्वारा नोटिस जारी किया गया है, जिसे आरोपित के घर चस्पा करते हुए सार्वजनिक रूप से स्थानीय लोगों को पढ़कर सुनाया गया है, निर्धारित समय अवधि में अगर आरोपितों के द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण नहीं किया जाता है तो कुर्की जब्ती की कार्रवाई होगी, वहीं इस्तेहार चस्पा करने के तत्काल बाद आरोपित महिमा कुमारी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है, मुख्य आरोपित पंकज कुमार पिता राजेश सिंह फरार हैं, आत्मसमर्पण नहीं करने की स्थिति में आरोपी के घर कुर्की जब्ती की कार्रवाई होगी।
आपको बताते चलें लड़की भगाने के इसी मामले में बात इतनी बढ़ गई थी कि आरोपी पंकज कुमार के चचेरे भाई को लड़की पक्ष के द्वारा लाठी डंडे से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई थी, इस मामले में भी लड़के पक्ष के द्वारा चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी, मामले में कई गिरफ्तारियां हुई हैं, वर्तमान समय में भी गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न है, कभी भी कुछ भी हो सकता है।