Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मामले से संबंधित मिली जानकारी के मुताबिक चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी एक पिता के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए बताया गया था 12 अगस्त कि सुबह 4 बजे 17 वर्षीय उनकी पुत्री शौच को जाने की बात कहते हुए घर से निकली थी लगभग 2 घंटा से ऊपर बीत जाने के बाद भी जब वह वापस नहीं लौटी तो खोजबीन की जाने लगी, काफी खोजबीन के बाद यह जानकारी मिल की पड़ोस के ही गांव मंझुई के निवासी रौशन कुमार के द्वारा नाबालिक को शादी का झांसा देते हुए भाग ले जाया गया है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया नाबालिक को भगा ले जाने के मामले में पीड़ित पिता के द्वारा थाने में आवेदन देते हुए नामजद प्राथमिक की दर्ज करवाई गई थी, मामले में मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच पड़ताल की जाने लगी और लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया, साथ में मौजूद नाबालिग को बरामद करते हुए थाने में लाने के बाद बाद न्यायालय में नाबालिक के 164 का बयान दर्ज करवाने के लिए भेजा गया है न्यायालय के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।