Minor kidnapped by miscreants, one including brother going to the police station died in a road accident
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उस दौरान नाबालिक युवती का दो बाइक पर सवार चार बदमाश युवकों के द्वारा अपहरण की घटना को अंजाम दे दिया गया, इस घटना की सूचना पर भाई समेत एक युवक स्थानीय थाना को सूचना देने जाने के दौरान बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें एक युवक की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक इलाज के दौरान अपना दम तोड़ दिया, इस मामले को लेकर थाने में दो दर्ज केस दर्ज करवाए गए हैं जिसमें प्रथम मामला तो नाबालिग किशोरी के अपहरण का जबकि दूसरा मामला अज्ञात वाहन की ठोकर से दो लोगों की मौत की कि गई है।
पहला मामला नाबालिग किशोरी की मां के द्वारा दर्ज करवाया गया है, जिसमें पुत्री का जबरन अपहरण करने की बात बताते हुए कहा गया है कि शुक्रवार की रात 8 बजे के करीब पुराना दुर्गा बाजार ढोलबज्जा के समीप वह अपने नाबालिक 15 वर्षीय पुत्री के साथ मेला देखने को गई थी, मेला देखने के दौरान मनिहारी की दुकान पर कुछ सामान खरीदने लगी, इसी दौरान दो बाइक पर सवार होकर चार युवक आए और इनकी नाबालिग पुत्री को जबरन मोटरसाइकिल पर बिठाने लगे उस दौरान इनके द्वारा विरोध करते हुए, रोकने का प्रयास भी किया गया, जिस पर बदमाशों के द्वारा इन्हें धक्का देकर गिरा दिया गया और जबरन उनकी पुत्री को लेकर भाग जाएगा गया।
चारों लोगों में स्थानीय लोगों के द्वारा एक युवक की पहचान की गई है जिसका नाम एकलाल है, इसके पिता का नाम लोगों को नहीं पता है, नाना का नाम लोगों के द्वारा एनुल बताया जा रहा है, जबकि तीन अन्य बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है, स्थानीय लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि उक्त तीनों युवक भी चमेली ढोलबज्जा के निवासी के ही निवासी है। नाबालिक किशोरी के मां के द्वारा दिए गए आवेदन में आगे बताया है कि उक्त अपहरणकर्ता एक सुनियोजित साजिश के तहत भीड़भाड़ का लाभ उठाते हुए इनकी पुत्री के अपहरण की घटना को अंजाम दिया है।
वहीं दूसरा मामला किरण देवी पति सुभाष साह किरकिचिया वार्ड संख्या 12 के निवासी के द्वारा दर्ज करवाया गया है, जिसमें बताया गया है कि इनका पुत्र आनंद कुमार एवं उसका एक दोस्त चंदन कुमार रजक पिता सदानंद रजक दोनों पार्टनरसिप में ढोलबज्जा दुर्गा पूजा मेले में नाश्ते का दुकान किए हुए थे, चंदन के घर हुई घटना की जानकारी दोनों को मिली जिसके बाद इसकी सूचना देने के लिए दोनों स्कूटी से थाना जा रहे थे।
इस दौरान उप प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढोलबज्जा के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से इनके पुत्र सहित उनका मित्र दुर्घटनाग्रस्त हो गए, स्थानीय लोगों के सहयोग से अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों के द्वारा चंदन कुमार रजक को मृत घोषित कर दिया गया वहीं गंभीर रूप से घायल आनंद कुमार पिता सुभाष साह को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है, जिसका इलाज पूर्णिया में किया जा रहा है, वहीं इस रखी घटना को अंजाम देने के बाद किरकिचिया पंचायत में तनाव का माहौल कायम है, इससे जुड़ी जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदु ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है।