Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के निवासी एक के नाबालिक के भाई के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए बहला-फुसलाकर शादी की नियत से नाबालिग को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए कारवाई की गुहार लगाई गई है।
दिए गए आवेदन में नाबालिक के भाई के द्वारा बताया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इनकी 17 वर्षीय बहन 22 फरवरी 2022 की तिथि को चैनपुर बाजार में कुछ सामान लेने के लिए आई थी, देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंची तो घर के लोग चिंतित हुए और अपने स्तर से खोजबीन की जाने लगी मगर कुछ भी जानकारी नहीं मिला जिसके बाद परिवार के लोगों के द्वारा अन्य सगे संबंधियों से पूछताछ की गई लगभग 1 सप्ताह तक लगातार ढूंढने के बाद भी सफलता नहीं मिली।
तब यह जानकारी मिला कि इन्हीं के गांव के निवासी दानिश अंसारी पिता एकबाल अंसारी के द्वारा इनकी बहन को शादी का झांसा देते हुए बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया है, इनकी बहन नाबालिग है युवक के झांसे में आ गई, इन्हें किसी अनहोनी की आशंका है, इसके बाद इनके द्वारा चैनपुर थाना में आवेदन दी गई।
इस मामले से संबंधित जानकारी व चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया नाबालिक को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए नाबालिक के भाई के द्वारा आवेदन दिया गया है मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की जा रही है जल्द ही नाबालिक को बरामद कर लिया जाएगा।