Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया नगर के एक वार्ड में एक 10 वर्षीय बच्चे के साथ दो युवकों द्वारा अप्राकृतिक यौनाचार का मामला प्रकाश में आया है, घटना रविवार देर शाम की है, पिता द्वारा मोहनिया थाना में घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई गई जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस का प्रयास जारी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
Arrested for unnatural sex with minor
A case of unnatural sex by two youths with a 10-year-old child has come to light in a ward of Mohania Nagar in Kaimur district, the incident is of late Sunday evening, an FIR was lodged by the father at Mohania police station, after which the police promptly Taking action, one accused has been arrested, while one accused is still absconding, for whose arrest the efforts of the police are going on.
- पुसौली में दुकानदारों के साथ हुए मारपीट के बाद सड़क पर उतरे लोग
- कुदरा पीएचसी में प्रसव के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों ने पीएचसी पर लापरवाही का लगाया आरोप
इससे संबंधित जानकारी लेने पर मोहनिया के थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया की रविवार की शाम वार्ड संख्या 11के निवासी सुल्तान फारुकी का पुत्र इमरान फारुकी पड़ोस के एक अन्य युवक के साथ एक बच्चे को खेलने के बहाने बधार की तरफ ले गया, वहीं दोनों ने उसके साथ अप्राकृतिक यौनाचार किया।
On taking information related to this, Mohania SHO Lalan Kumar said that on Sunday evening Imran Farooqui, son of Sultan Farooqui, resident of Ward No. 11, took a child to Badhar on the pretext of playing with another youth of the neighborhood. Both of them accompanied him. committed unnatural sex.
- आदिवासी आवासीय विद्यालय के बालिका छात्रावास में भीषण चोरी, एक गिरफ्तार
- अधौरा में किया गया जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन
बच्चा जब घर लौटा तो स्वजनों को घटना की जानकारी दी, बच्चे के पिता देर शाम घटना की लिखित शिकायत लेकर थाना पहुंचे, जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दुराचार करने वाले एक आरोपी इमरान फारुकी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि दूसरा फरार है जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
When the child returned home, informed the relatives about the incident, the father of the child reached the police station with a written complaint about the incident late in the evening, on the basis of which, taking quick action, one of the misconduct accused Imran Farooqui has been arrested, while the other is absconding. Raids are being conducted for his arrest.