Homeरोहतासनाच पार्टी से 17 नाबालिग-युवतियाँ रेस्क्यू: 10 छत्तीसगढ़ और 7 बिहार के...

नाच पार्टी से 17 नाबालिग-युवतियाँ रेस्क्यू: 10 छत्तीसगढ़ और 7 बिहार के विभिन्न जिलों की, पुलिस ने महिला संगठन को सौंपा

रोहतास के नासरीगंज में नाच पार्टी से 17 लड़कियाँ रेस्क्यू, 10 छत्तीसगढ़ और 7 बिहार की। पुलिस ने सभी को महिला संगठन को सौंपा

Bihar, Rohtas: जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बडीहा गांव में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नाच पार्टी में काम करने लाई गई 17 लड़कियों को रेस्क्यू कराया है। इनमें से 10 लड़कियाँ छत्तीसगढ़ की हैं, जबकि अन्य 7 लड़कियाँ बिहार के अलग-अलग जिलों की बताई जा रही हैं। सभी को शादी–विवाह के सीजन में नाच पार्टी कार्यक्रमों में प्रस्तुति देने के लिए यहां लाया गया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सूत्रों के अनुसार, रोहतास जिले के ग्रामीण और शहरी इलाकों में कई नाच पार्टियाँ लंबे समय से संचालित होती रही हैं, जिनमें बाहर के राज्यों से भी नर्तकियों को बुलाया जाता है। इसी क्रम में इन 17 लड़कियों को भी आयोजनकर्ताओं द्वारा बडीहा क्षेत्र में ठहराया गया था, जहां उन्हें लगातार कार्यक्रमों में प्रदर्शन के लिए तैयार किया जाता था।

स्थानीय पुलिस को सूचना मिलने के बाद औचक छापेमारी की गई। मौके से सभी लड़कियों को सुरक्षित बाहर निकाल कर पुलिस टीम ने उन्हें महिला कल्याण संगठन के सुपुर्द कर दिया। इससे पहले सभी का चिकित्सा परीक्षण सासाराम सदर अस्पताल में कराया गया, ताकि किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या या शोषण की पुष्टि की जा सके।

पुलिस सूत्र बताते हैं कि शादी के सीजन में इन नाच पार्टियों की मांग बढ़ जाती है, जिसके कारण कई बार संचालक नाबालिग या बाहरी राज्यों से आई युवतियों को नियमों का उल्लंघन कर यहां काम पर लगाते हैं। पिछले वर्षों में भी रोहतास पुलिस ने कई छापेमारी कार्रवाइयों में नर्तकियों को मुक्त कराया था और उन्हें उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की थी।

नासरीगंज पुलिस का कहना है कि नाच पार्टी संचालकों की भूमिका की जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि इन लड़कियों को किस एजेंट या माध्यम से यहां बुलाया गया था। मामले में शामिल लोगों पर शीघ्र ही कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments