Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आवेदन में जगदंहबा डैम पर पदस्थापित वनरक्षी पंकज कुमार पिता विनय यादव ने बताया है, वह जगदंबा नाक़ा पर पदस्थापित है सुबह करीब 3:20 पर नाक़ा गार्ड शिववचन राम द्वारा फोन के माध्यम से सूचना दिया गया कि दीवान एहतराम खान पिता सरफराज खान ग्राम नौघरा 5-6 अज्ञात लोगों के साथ नाक़ा पर आए एवं नाक़ा को खोलने के लिए कहने लगे, जब वह इन्कार किए तो दीवान एहतराम खान एवं उनके साथ अन्य 5-6 अज्ञात लोगों के द्वारा गाली गलौज करते हुए नाक़ा गार्ड शिववचन राम के साथ मारपीट करते हुए एवं जान से मारने की धमकी देते हुए केंदु पट्टी लदी डीसीएम वाहन से नाक़ा को तोड़कर गाड़ी लेकर भाग गए।
संबंधित डीसीएम वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर HR-73 5500 है। वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया वन विभाग के वनरक्षी के द्वारा नाका को तोड़कर जबरन केंदु पत्ती ले जाने के मामले में दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।