Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है लगातार बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है, 10 दिनों के अंदर तीन बाइकों की चोरी चोरों के द्वारा कर ली गई है, ताजा मामला चैनपुर बीआरसी का है जहां प्रशिक्षण प्राप्त करने पहुंचे उत्प्रेरक की बाइक चोरी हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बाइक चोरी से संबंधित जानकारी देते हुए रामपुर के बेलांव थाना क्षेत्र के निवासी चौधरी नागेंद्र सिंह पिता रामसुभग सिंह के द्वारा बताया गया, चैनपुर बीआरसी में तीन दिवसीय प्रशिक्षण चल रहा है जिसमें यह प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए पहुंचे थे, दिन के 11 बजे बाइक बीआरसी के बाहर खड़ा कर यह ट्रेनिंग में सम्मिलित होने के लिए गए, जब 2 बजे नीचे पहुंचे तो जिस जगह बाइक खड़ी की गई थी, वहां बाइक मौजूद नहीं था, जिसके बाद नगेंद्र सिंह के द्वारा अपने स्तर से आसपास के क्षेत्र में पता लगा है ट्रेनिंग में पहुंचे अन्य उत्प्रेरक से भी जानकारी ली गई मगर जब कोई भी जानकारी प्राप्त नहीं हुई जिसके बाद यह चैनपुर थाने में आकर बाइक चोरी होने से संबंधित शिकायत किए हैं।
बता दें 10 दिनों के अंदर यह तीसरी बाइक चोरी हुई है पहली बाइक चैनपुर सीएचसी के पुराने भवन के पास से लगभग 8 दिन पहले चोरी हुई थी, दूसरी बाइक 22 दिसंबर की तिथि को प्रखंड कार्यालय से चोरी हुई, जबकि तीसरी बाइक चैनपुर प्रखंड कार्यालय में स्थित बीआरसी भवन के बाहर से चोरी हुई है।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया बाइक चोरी की सूचना मिली है, मामले में जांच की जा रही है इसके साथ ही चौक चौराहों पर भी अभियान चलाकर वाहनों के कागजातों की जांच चल रही है, जल्द ही बाइक चोर गिरोह को पकड़ लिया जाएगा।