Homeभभुआनहर में मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप...

नहर में मिला युवक का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप 5 नामजद के खिलाफ FIR

नहर में मिला युवक का शव, हत्या का आरोप | कैमूर भभुआ न्यूज

Bihar, कैमूर (भभुआ): कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत सिवों गांव के पूरब ददरा–भभुआ सड़क के समीप स्थित नहर से शनिवार को एक 26 वर्षीय युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। नहर में तैरते शव की पहचान सिवों गांव निवासी सरोज तिवारी उर्फ नचकु तिवारी के पुत्र सुधाकर तिवारी के रूप में की गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

युवक की हत्या

मृतक के परिजनों के अनुसार, सुधाकर तिवारी शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे घर से यह कहकर निकला था कि वह जल्द लौट आएगा, लेकिन देर रात तक वह घर वापस नहीं लौटा। शनिवार की सुबह करीब 10 बजे गांव के पूरब नहर में युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली, जिसके बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर जुट गए।

वहीं सूचना मिलते ही भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने नहर से शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
घटना की जानकारी मिलने पर भभुआ बीडीओ सतीश कुमार भी सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजनों को 20 हजार रुपये का चेक प्रदान किया।

इधर, मृतक के पिता सरोज तिवारी उर्फ नचकु तिवारी ने बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ भभुआ थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। आवेदन में उन्होंने बताया कि शव मिलने के बाद जब वह घटनास्थल पर पहुंचे तो उनके बेटे के सिर में चोट के निशान थे, नाक से खून बह रहा था और होंठ भी कटे हुए थे, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

उन्होंने गांव निवासी अवध सिंह के पुत्र प्रद्युम्न सिंह उर्फ अंकित पटेल, स्व. शोभनाथ सिंह के पुत्र सुभाष सिंह, अमर सिंह के पुत्र लव पटेल, रामसूरत सिंह के पुत्र तेजपति सिंह तथा सुभाष सिंह के पुत्र दीपक पटेल को नामजद आरोपी बनाया है। परिजनों का कहना है कि 26 दिसंबर को उक्त सभी लोग उनके दरवाजे पर आए थे और दरवाजा नहीं खोलने पर तोड़फोड़ करते हुए जान से मारने की धमकी दी थी, जिसकी शिकायत उन्होंने पहले भी भभुआ थाने में की थी।
मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि पुराने रंजिश और आपसी विवाद के कारण ही नामजद लोगों ने उनके बेटे की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया।

इस संबंध में भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि युवक का शव मिलने की सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है। मृतक के पिता के आवेदन पर पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments