Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह से नशे में हंगामा करते हुए 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार लोगों में संतोष सिंह पिता राधेश्याम उर्फ भदौली सिंह ग्राम अमांव एवं उपेंद्र राम पिता श्रीकिशुन राम ग्राम खरिगांवा के निवासी का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
थानाध्यक्ष चैनपुर रणवीर कुमार के द्वारा बताया गया ग्राम अमांव के लोगों के द्वारा सूचना दी गई थी संतोष सिंह के द्वारा खुलेआम बैठकर शराब पिया जा रहा है, सूचना के आधार पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और संतोष सिंह को शराब पीते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया, वहीं दूसरी सूचना स्थानीय ग्रामीण के माध्यम से खरिगांवा से मिली थी उपेंद्र राम के द्वारा नशे में हंगामा कि जा रहा है, मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा दोनों को पकड़कर चैनपुर थाना लाने के बाद कार्रवाई करते हुए उन्हें भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
अन्य जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष के द्वारा बताया गया संतोष सिंह पहली बार शराब पीते हुए पकड़े गए हैं जिस कारण वह भभुआ कोर्ट में जुर्माना जमा कर छूट जाएंगे जबकि उपेंद्र राम शराब के नशे में दूसरी बार पकड़े गए हैं उन्हें न्यायालय के माध्यम से जेल भेजा जाएगा।