Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर से पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए शराब के नशे में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिसमें एक ऑटोरिक्शा चालक भी शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया सूचना मिली थी अंवखरा के निवासी चंदेश्वर राम पिता लालचंद राम जोकि ऑटो रिक्शा चालक है, शराब के नशे में ऑटो रिक्शा का संचालन कर रहा है, सूचना मिलते ही तत्काल अंवखरा मोड़ पर पुलिस पहुंची और शराब के नशे में ऑटो चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं स्थानीय लोगों के सूचना के आधार पर ग्राम साहे बाहे के समीप से शराब के नशे में हंगामा करते मिश्री बिंद पिता स्वर्गीय सुरेश बिंद जो कि ग्राम साहे बाहे के निवासी हैं जबकि नेंबू लाल बिंद पिता स्वर्गीय रामजन्म बिंद जोकि ग्राम लोदीपुर के निवासी हैं नशे में स्थानीय लोगों के साथ गाली गलौज और हंगामा कर हुए गिरफ्तार किए गए हैं, गिरफ्तार तीनों लोगों को चैनपुर सीएचसी में लाकर मेडिकल जांच करवाया गया, जहां शराब पीने की तीनों की पुष्टि हुई, इसके बाद तीनों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।