Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सतौना पुल के समीप मंगलवार की दोपहर नशे में हंगामा गाली गलौज और मारपीट करते हुए 2 लोगों को चैनपुर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार दोनों युवक को चैनपुर थाना लाने के बाद मेडिकल जांच के दौरान अत्यधिक शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया स्थानीय लोगों के माध्यम से सूचना मिली कि दो लोग नशे में अत्यधिक हंगामा और मारपीट कर रहे हैं, सूचना तत्काल मौके पर गश्ती दल को भेजा गया जहां से हंगामा और मारपीट करते दोनों युवकों को गिरफ्तार कर चैनपुर थाना लाया गया।
पूछताछ के दौरान एक युवक ने अपना नाम राम जनक केवर ग्राम धानी, थाना चिरंजी, जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश, जबकि दूसरे ने अपना नाम राजा केवर, ग्राम राजभर, थाना गढ़वा, जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश का निवासी बताया दोनों ही युवक यहां मजदूरी का कार्य करते हैं पैसे की कुछ बात को लेकर उलझ पड़े थे, और मारपीट कर रहे थे दोनों शराब के नशे में थे इसकी पुष्टि मेडिकल जांच के दौरान हुई, गिरफ्तार दोनों लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उन्हें भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
तेज रफ्तार की बाइक पेड़ से टकराई दो हुए घायल किए गए रेफर
Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चंदा के समीप तेज रफ्तार की एक बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा जाने के कारण बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, घायलों की पहचान ग्राम मोकरी के निवासी रमेश गौड़ एवं सुदामा शर्मा के रूप में की गई है, जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए ग्राम मोकरी के निवासी रमेश गौड़ के द्वारा बताया गया यह अपने गांव मोकरी से भभुआ चैनपुर मार्ग से चैनपुर शादी समारोह में हिस्सा लेने जा रहे थे, उस दौरान चंदा गांव के समीप बाइक अचानक अनियंत्रित हो गई, जिस कारण से बाइक पेड़ से टकरा गई और बाइक पर सवार दोनों लोग घायल हो गए, स्थानीय लोगों के सहयोग से इन्हें चैनपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया है, वहीं मौके पर मौजूद चिकित्सकों के द्वारा बताया गया घायल दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।