Saturday, April 5, 2025
Homeमोहनियानशे में धुत सीआरपीएफ जवान ने की महिला से छेड़खानी, गिरफ्तार

नशे में धुत सीआरपीएफ जवान ने की महिला से छेड़खानी, गिरफ्तार

Bihar: कैमूर जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या-7 के स्टुवरगंज में किराए के मकान में ब्यूटी पार्लर चला रही एक महिला ने सीआरपीएफ जवान पर नशे के हालत में छेड़खानी का आरोप लगाया है महिला की शिकायत पर पहुंची थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया जो कि नशे की हालत में पाया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोहनिया थाना
मोहनिया थाना

आरोप है कि इसके पहले भी वह महिला का फोन नंबर लेकर परेशान करता था जब महिला ने आपत्ति जताई तो उसके बेटे को मारने की धमकी देता था जब महिला ने बात नहीं की तो उसके ब्यूटी पार्लर में घुसकर उसके साथ छेड़खानी करने लगा, जिसके बाद महिला ने पुलिस से शिकायत की पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जवान मोहनिया थाना क्षेत्र के ररजियाबांध का रहनेवाला अजय कुमार राम को गिरफ्तार कर लिया गया।

पीड़ित महिला ने मोहनिया थाने पहुंचकर आरोपित सीआरपीएफ जवान के खिलाफ फोन पर गंदी बातें व ब्यूटी पार्लर की दुकान में घुसकर छेड़खानी करने का आरोप लगाते हुए आवेदन दिया है, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार आरोपित सीआरपीएफ जवान को अनुमंडल अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भभुआ भेज दिया, जब आरोपी सीआरपीएफ जवान को ब्यूटी पार्लर के अंदर से पकड़ा गया तो वह शराब के नशे में पाया गया।

वही पूछताछ में सीआरपीएफ जवान ने बताया कि जिस रूम में महिला ब्यूटी पार्लर चला रही है, वह मेरा है मैं किराए पर दिया हूं भाड़ा को लेकर विवाद हुआ है, जिस पर यह मुझ पर गलत आरोप लगा रही है पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है सीआरपीएफ जवान को नशा में पाए जाने के कारण मेडिकल जांच कराते हुए व्यवहार न्यायालय भभुआ भेजा गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments