Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मृतका की बड़ी बेटी अंजली कुमारी ने अपने मामा को फोन किया तब आरोपित घर से फरार हो गया, ग्रामीणों को सूचना पर देर रात पुलिस पहुंची और मवेशी बांधने वाली झोपड़ी शव को बरामद किया, मृतका कुंती देवी के चाचा मियांपुर वेलबनवा निवासी नकछेद मुखिया ने बताया कि उनकी भतीजी की शादी वर्ष 2005 में हुई थी, नशे को लेकर पति-पत्नी के बीच बराबर विवाद होते रहता था, पत्नी के समझाने के बाद भी नशा नहीं छोड़ा, रविवार की शाम अशोक मुखिया शराब पीकर घर आया और पत्नी ने विरोध किया तो मारने-पीटने लगा।
मृतका की बड़ी पुत्री अंजली कुमारी ने बताया कि जब उसने अपनी माँ के बारे में पिता से पूछा तो उन्होंने कहा कि मां मामा के घर चली गई है जब उनसे फोन पर बात की तो मामला सामने आया, घटना के बाद मृतक के 4 बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है, वहीं थानाध्यक्ष खालिद अख्तर के अनुसार मृतका के शरीर पर कोई निशान नहीं मिला है, शव को पोस्टमार्टम के लिए गवर्नमेंट कॉलेज मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा, वहीं मृतका के पुत्र अंजली कुमारी और मृतका के चाचा के बयान पर पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है।